Vashikaran for Girlfriend: प्रेमी ने गर्लफ्रेंड के लिए करवाया वशीकरण, शादी के बाद फिर से पाना चाहता था प्रेमिका को, तांत्रिक ने आधी रात सुनसान जगह पर की ऐसी पूजा
Vashikaran for Girlfriend: प्रेमी ने गर्लफ्रेंड के लिए करवाया वशीकरण, शादी के बाद फिर से पाना चाहता था प्रेमिका को, तांत्रिक ने आधी रात सुनसान जगह पर की ऐसी पूजा
Vashikaran for Girlfriend: प्रेमी ने गर्लफ्रेंड के लिए करवाया वशीकरण, शादी के बाद फिर से पाना चाहता था प्रेमिका को / Image: Symbolic
- राजाबाबू एक विवाहित पुरानी महिला मित्र को वापस पाने की आस में तांत्रिक के पास गया था
- आरोपी ने मामले को आत्महत्या दिखाने की कोशिश की
- राजाबाबू ने पहले ही ₹1.86 लाख दिए थे
कानपुर: Vashikaran for Girlfriend उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक युवक की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने रविवार को एक कथित तांत्रिक को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने बताया कि अरशदपुर गांव के निवासी राजाबाबू की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने नीलू नाम के कथित तांत्रिक को गिरफ्तार किया।
Vashikaran for Girlfriend उन्होंने बताया कि राजाबाबू विवाह कर चुकी अपनी पुरानी महिला मित्र को ‘वापस पाने’ के लिये कथित तांत्रिक नीलू के पास गया था और उसने वादे के मुताबिक रस्मों के लिए तांत्रिक को शुरू में 36 हजार और बाद में 1.5 लाख रुपये कथित तौर पर दिये थे।
पांडेय ने बताया कि 24 नवंबर की शाम को नीलू ने राजाबाबू को ‘आखिरी रस्मों’ के लिए अपने गांव बुलाया और शराब खरीदने के बाद दोनों एक खेत में गए, जहां आरोपी ने एक नकली रस्म की और उससे एक नोट लिखवाया। उन्होंने बताया कि नीलू के और रुपये मांगने पर झगड़ा शुरू हो गया और इस दौरान आरोपी ने राजाबाबू के सीने पर चाकू से कई बार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या करने के बाद आरोपी ने राजाबाबू के हाथ में चाकू रख दिया और पूरे मामले को आत्महत्या दिखाने के लिए उसके शव पर वह लिखित नोट और महिला की फोटो चिपका दी। उन्होंने बताया कि अगली सुबह (25 नवंबर को) राजाबाबू का शव बरामद किया गया और मौके पर मिले शराब के पैकेट व मामले की जांच करने के बाद पुलिसकर्मी पास की एक दुकान पर पहुंचे, जहां सीसीटीवी फुटेज में घटना से कुछ देर पहले दोनों व्यक्ति साथ दिखाई दिये।
अधिकारी ने बताया कि नीलू को शुरू में जांच को गुमराह करने की कोशिश करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ में उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया गया है।

Facebook



