उत्तराखंड: पिथौरागढ़ की डर्मा घाटी से 23 लोगों को बचाया गया
उत्तराखंड: पिथौरागढ़ की डर्मा घाटी से 23 लोगों को बचाया गया
पिथौरागढ़, 23 जून (भाषा) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एक सप्ताह पहले भारी बारिश से पुल टूट जाने के कारण एक गांव में फंसे 16 सरकारी कर्मचारियों और सात अन्य लोगों को हवाई मार्ग से डर्मा घाटी से धारचूला पहुंचाया गया। धारचूला के उप जिलाधिकारी ए के शुक्ला ने बताया कि वे दांतु गांव के निवासियों को मछली पालन और बागवानी का प्रशिक्षण देने के लिए गए थे।
शुक्ला ने कहा कि 16 सरकारी कर्मचारियों समेत 23 लोगों को मंगलवार को हेलकॉप्टर की सहायता से बचाया गया। कंचोटी गांव में 16 जून को एक पुल पानी में बह गया था जिससे कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया था।
शुक्ला ने कहा कि पुल को दोबारा बनाने में ज्यादा समय लग सकता है इसलिए फंसे हुए लोगों को हवाई मार्ग से ले जाया गया।
भाषा यश नरेश
नरेश

Facebook



