ऋषिकेश, पांच दिसंबर (भाषा) देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर शुक्रवार को विमानन कंपनी इंडिगो की सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
हवाई अड्डे के निदेशक बी.सी.एच. नेगी ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जौलीग्रांट हवाई अड्डे से इंडिगो की 13 उड़ानें आज रद्द की गईं, जिससे करीब 200 यात्री प्रभावित हुए।
उन्होंने कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की स्थानीय टीम प्रभावित यात्रियों को यथा संभव सहयोग प्रदान कर रही है।
भाषा सं खारी
खारी