उत्तराखंड के डीजीपी हत्या स्थल का निरीक्षण करने के लिए नानकमत्ता गुरुद्वारा पहुंचे

उत्तराखंड के डीजीपी हत्या स्थल का निरीक्षण करने के लिए नानकमत्ता गुरुद्वारा पहुंचे

  •  
  • Publish Date - March 29, 2024 / 08:55 PM IST,
    Updated On - March 29, 2024 / 08:55 PM IST

देहरादून, 29 मार्च (भाषा) उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभिनव कुमार शुक्रवार को उधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे पहुंचे, जहां एक दिन पहले दो हमलावरों ने गुरुद्वारे के कारसेवा डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

कुमार ने कहा, “मैंने वारदात स्थल का निरीक्षण किया, डेरा के प्रमुख पदाधिकारियों से बात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि पूरा पुलिस बल और राज्य सरकार उनके साथ है।”

उन्होंने कहा, “घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया गया है और हमारी सर्वश्रेष्ठ अधिकारी अपना काम कर रहे हैं। हम उत्तर प्रदेश, पंजाब और दिल्ली पुलिस से भी जानकारी साझा कर रहे हैं ताकि हत्यारों के जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।”

बृहस्पतिवार सुबह मोटरसाइकिल पर आए दो व्यक्तियों ने बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

सिंह कुर्सी पर बैठे हुए थे तभी मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति ने एक राइफल से करीब से उन्हें गोली मार दी।

सिंह को खटीमा के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा सिखों का प्रसिद्ध तीर्थस्थल है जो राज्य के उधम सिंह नगर जिले में रुद्रपुर-टनकपुर मार्ग पर स्थित है।

भाषा जोहेब माधव

माधव