उत्तराखंड: बनभूलपुरा में अतिक्रमण मामले में न्यायालय के निर्णय से पहले पुलिस ने फ्लैग मार्च किया

उत्तराखंड: बनभूलपुरा में अतिक्रमण मामले में न्यायालय के निर्णय से पहले पुलिस ने फ्लैग मार्च किया

  •  
  • Publish Date - December 9, 2025 / 07:28 PM IST,
    Updated On - December 9, 2025 / 07:28 PM IST

हल्द्वानी (नैनीताल), नौ दिसंबर (भाषा) यहां बनभूलपुरा क्षेत्र में 29 हेक्टेयर रेलवे भूमि पर कथित अतिक्रमण के मामले में बुधवार को उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्णय सुनाए जाने की संभावना के मददेनजर पुलिस ने मंगलवार को क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को शांति और सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

फ्लैग मार्च रेलवे स्टेशन, ढोलक बस्ती, गफूर बस्ती, इन्द्रानगर, मुजाहिद चौक, ताज मस्जिद क्षेत्र, गांधी नगर, चोरगलिया रोड समेत कई क्षेत्रों से गुजरते हुए बनभूलपुरा थाने पर समाप्त हुआ ।

पुलिस ने यहां बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है। पुलिस ने क्षेत्र को पूरी तरह से अपने नियंत्रण में ले लिया है।

इसके अलावा, क्षेत्र में बाहरी लोगों के प्रवेश तथा संदिग्धों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।

नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. मंजुनाथ टीसी ने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने या शांति व्यवस्था कायम रखने में बाधा डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रेलवे के अनुसार, उसकी भूमि पर 4365 परिवारों ने अतिक्रमण कर कब्जा किया हुआ है जिनमें करीब 50 हजार लोग रहते हैं। इनमें ज्यादातर मुसलमान परिवार शामिल हैं।

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने दिसंबर 2022 में रेलवे की भूमि से अतिक्रमण हटाए जाने का आदेश दिया था जिसे प्रभावित लोगों ने उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी थी।

भाषा सं दीप्ति संतोष

संतोष

संतोष