ऋषिकेश (उत्तराखंड),14 फरवरी (भाषा) कोसी क्षेत्र में हाल में वन विभाग ने उस बाघिन को पकड़ लिया, जिसे नरभक्षी घोषित किया गया था। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
कुमाऊं मंडल के मुख्य वन संरक्षक प्रसन्न कुमार पात्रा ने कहा कि बाघिन को हैदराबाद स्थित कोशिकीय एवं आणविक जीव विज्ञान केंद्र की एक रिपोर्ट के आधार पर नरभक्षी घोषित किया गया था।
उन्होंने बताया कि बाघिन 18 जनवरी को कोसी क्षेत्र में वन विभाग के पिंजरे में घुसी थी, जिसके बाद उसके (बाघिन के) और उसके संदिग्ध पीड़ित के नमूनों का मिलान किये जाने पर इस निष्कर्ष पर पहुंचा गया।
उल्लेखनीय है बाघिन पिछले साल 24 दिसंबर को नफीस नाम के 32 वर्षीय व्यक्ति को घसीट कर ले गई थी।
भाषा सुभाष माधव
माधव