उत्तराखंड: चमोली जिले में मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

उत्तराखंड: चमोली जिले में मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

उत्तराखंड: चमोली जिले में मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
Modified Date: December 5, 2025 / 04:31 pm IST
Published Date: December 5, 2025 4:31 pm IST

गोपेश्वर, पांच दिसंबर (भाषा) चमोली जिले की पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, बृहस्पतिवार को थराली थाना क्षेत्र के देवाल विकास खंड के घेस गांव के पास वाहनों की नियमित जांच के दौरान पुलिस टीम ने एक व्यक्ति से 963 ग्राम चरस बरामद की।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान पंकज सिंह के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह मादक पदार्थ कर्णप्रयाग नगर में ऋषिकेश निवासी प्रीतम सिंह पंवार को देने जा रहा था।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि स्वापक ओषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

भाषा सं खारी

खारी


लेखक के बारे में