उत्तराखंड : छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में दो युवक गिरफ्तार

उत्तराखंड : छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में दो युवक गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - August 14, 2024 / 10:59 PM IST,
    Updated On - August 14, 2024 / 10:59 PM IST

उत्तरकाशी, 14 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के पुरोला क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसने और उससे कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में बुधवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुरोला के थाना प्रभारी मोहन कठैत ने बताया कि घटना गुंदियाट गांव में मंगलवार देर रात हुई जहां 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली 16 वर्षीया छात्रा अपने छोटे भाई के साथ किराए का कमरा लेकर रहती है। युवकों के कमरे का दरवाजा तोड़ भीतर आकर छेड़छाड़ का प्रयास करते देख लड़की के भाई ने शोर मचाया जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलने पर छात्रा के पिता ने पुलिस को शिकायत दी जिस पर कार्रवाई करते हुए पुरोला पुलिस ने गुंदियाट गांव के ही रहने वाले दोनों युवकों अज्जू और अक्षय कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

छात्रा जिले के दूरस्थ सरबडिया क्षेत्र की रहने वाली है तथा पढ़ाई करने के लिए वह गुंदियाट गांव में रह रही है। दोनों आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ व यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा सं दीप्ति आशीष

आशीष