उत्तराखंड: समान नागरिक संहिता समिति ने सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों से की बातचीत |

उत्तराखंड: समान नागरिक संहिता समिति ने सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों से की बातचीत

उत्तराखंड: समान नागरिक संहिता समिति ने सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों से की बातचीत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : October 2, 2022/12:21 am IST

देहरादून, एक अक्टूबर (भाषा) समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का मसौदा तैयार करने के उद्देश्य से उत्तराखंड सरकार द्वारा गठित समिति ने शनिवार को गढ़वाल क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों के निवासियों के साथ इस विषय पर उनका सुझाव प्राप्त करने के लिए बातचीत शुरू की।

यह संवाद प्रक्रिया भारत-चीन सीमा पर अंतिम भारतीय गांव से शुरू की गई, जिसमें समिति के सदस्यों ने शादी, तलाक, गोद लेने, संपत्ति के अधिकार सहित विभिन्न विषयों पर ग्रामीणों से सुझाव मांगे।

सरकार के अनुसार, बड़ी संख्या में लोगों विशेषकर युवाओं, महिलाओं ने बातचीत में हिस्सा लिया। इस संवाद प्रक्रिया में समिति के सदस्यों — शत्रुघ्न सिंह, मनु गौड़ और सुरेखा डंगवाल ने हिस्सा लिया।

भाषा फाल्गुनी राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)