Uttarkashi Tunnel Rescue: पहाड़ के ऊपर शुरू की गई वर्टिकल ड्रिलिंग, मजदूरों को बाहर निकालने में भारतीय सेना भी कर रही मदद
Uttarkashi Tunnel Rescue: पहाड़ के ऊपर शुरू की गई वर्टिकल ड्रिलिंग, मजदूरों को बाहर निकालने में भारतीय सेना भी कर रही मदद
Uttarkashi tunnel rescue
Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 मजदूरों का आज 15वां दिन है। हर सुबह की लोगों इस उम्मीद की किरण साथ देख रहे हैं आखइर वो पल कब आएगा जब टनल के अंदर फंसे जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे मजदूर बाहर आएंगे। उत्तरकाशी टनल के रेस्क्यू अभियान में हर संभव प्रयास किया जा रहा है। लेकिन, सफलता हाथ नहीं लग पा रही है। इसी बीच अब उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए आर्मी को बुलाया गया है। भारतीय सेना ने अब रेस्क्यू ऑपरेशन का मोर्चा संभाल लिया है। बताया जा रहा है कि वर्टिकल ड्रिलिंग भी शुरू कर दी गई है।
Read more: Mann Ki Baat 107th Episode: 26/11 की बरसी से लेकर शादी की खरीदारी तक बोले पीएम मोदी, यहां जानिए 107वें एपिसोड की बड़ी बातें
एसजेवीएन ने बताया कि दूसरे विकल्प के तौर पर सुरंग के ऊपर की पहाड़ी से वर्टिकल ड्रिलिंग का काम शुरू किया गया है। बता दें कि ऑगर मशीन के बुरी तरह फंस जाने के बाद मजदूरों को बचाने के लिए वर्टिकल ड्रिलिंग करने का निर्णय लिया गया है। फिलहाल पहाड़ के ऊपर वर्टिकल ड्रिलिंग मशीन ने अपना काम शुरू कर दिया है। आज रेस्क्यू ऑपरेशन का 15वां दिन है।
Read more: Mann Ki Baat : पीएम मोदी के मन को फिर भाया छत्तीसगढ़, ‘मन की बात’ में इस बात का किया जिक्र
ड्रिलिंग मशीन के जरिए 200mm साइज में 90 मीटर खुदाई की योजना है। इसके अलावा टनल के टनल के अंदर अंब्रेला की सुरक्षा के लिए काम भी चल रहा है। दरअसल जहां अंब्रेला की सुरक्षा के लिए काम चल रहा है, वहां पर भारी भरकम ऑगर मशीन लगी हुई थी और रेस्क्यू टीम के लोग भी यहीं से अपने काम को अंजाम दे रहे थे।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | SJVN begins vertical drilling work on the top of the tunnel. As a second option, vertical drilling work was started from the hill above the tunnel: SJVN pic.twitter.com/szv5xxxQSn
— ANI (@ANI) November 26, 2023

Facebook



