MLA Lalrintluanga Sailo Passes Away: प्रदेश के दिग्गज विधायक का हुआ निधन, राज्यपाल और सीएम ने जताया दुख
MLA Lalrintluanga Sailo Passes Away: विधायक लालरिंतलुआंगा सेलो का नई दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया।
MLA Lalrintluanga Sailo Passes Away/ Image Credit: Lalrintluanga Sailo X Handle
- विधायक लालरिंतलुआंगा सेलो का निधन हो गया।
- नई दिल्ली के एक अस्पताल में लालरिंतलुआंगा सेलो ने अंतिम सांस ली।
- मिजो नेशनल फ्रंट पार्टी से विधायक थे लालरिंतलुआंगा सेलो।
आइजोल: MLA Lalrintluanga Sailo Passes Away: मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के विधायक लालरिंतलुआंगा सेलो का सोमवार को नई दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 65 वर्ष के थे। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, डम्पा से विधायक लालरिंतलुआंगा की ‘स्क्रब टाइफस’ सहित जटिल बीमारियों के कारण मौत हो गई।
राज्यपाल और सीएम ने जताया दुख
MLA Lalrintluanga Sailo Passes Away: अधिकारियों ने बताया कि तेज बुखार के बाद लालरिंतलुआंगा को 29 जून को दिल्ली लाया गया था और मैक्स सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि हालांकि शुरुआत में लालरिंतलुआंगा की हालत में सुधार के संकेत दिखे, लेकिन रविवार को उनकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। लालरिंतलुआंगा के शव को मंगलवार को मिजोरम लाया जाएगा। राज्यपाल विजय कुमार सिंह और मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने लालरिंतलुआंगा के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

Facebook



