‘भाजपा को वोट देने’ का आग्रह करने संबंधी अधीर का वीडियो फर्जी : बंगाल पुलिस

‘भाजपा को वोट देने’ का आग्रह करने संबंधी अधीर का वीडियो फर्जी : बंगाल पुलिस

  •  
  • Publish Date - May 3, 2024 / 10:25 PM IST,
    Updated On - May 3, 2024 / 10:25 PM IST

कोलकाता, तीन मई (भाषा) पश्चिम बंगाल पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी द्वारा लोगों से कथित तौर पर ‘‘भाजपा को वोट देने’’ का आग्रह करने वाला वीडियो फर्जी है।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि इस वीडियो ‘क्लिप’ के सिलसिले में जंगीपुर पुलिस थाने में एक अलग मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारी साइबर टीम ने पाया कि वीडियो के एक हिस्से को काट दिया गया है और फिर वीडियो का प्रसार किया गया। चुनाव के दौरान कुछ राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए शायद ऐसा किया गया। हमने जंगीपुर पुलिस थाने में एक अलग शिकायत दर्ज की है।’’

उन्होंने कहा कि पुलिस वीडियो के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

इस बीच, कांग्रेस ने घटना की निंदा की और शीघ्रता से शिकायत का निवारण करने तथा गहन जांच शुरू करने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय का शुक्रिया अदा किया।

पार्टी ने एक वीडियो ‘क्लिप’ में चौधरी को कथित तौर पर भाजपा के लिए वोट मांगते देखे जाने के बाद सोमवार को निर्वाचन आयोग के समक्ष शिकायत दायर की थी।

भाषा सुभाष नेत्रपाल

नेत्रपाल