विजयन ने अभिनेता दिलीप के ‘साजिश’ के आरोप को खारिज किया, पीड़िता का समर्थन किया
विजयन ने अभिनेता दिलीप के ‘साजिश’ के आरोप को खारिज किया, पीड़िता का समर्थन किया
कन्नूर, नौ दिसंबर (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने एक अभिनेत्री के यौन उत्पीड़न मामले में अभिनेता दिलीप द्वारा कुछ पुलिस अधिकारियों पर लगाए गए ‘साजिश’ के आरोपों को मंगलवार को खारिज कर दिया और कहा कि जांचकर्ताओं ने उनके पास मौजूद सबूतों के आधार पर कार्रवाई की।
उन्होंने बहुभाषी सिनेमा कलाकार पीड़िता के प्रति समर्थन जताया।
वर्ष 2017 में कुछ पुरुषों ने अभिनेत्री का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया था। दिलीप ने दावा किया था कि उन्होंने मामले में फंसाये जाने की कथित साजिश के बारे में मुख्यमंत्री के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी, जिसका विजयन ने खंडन किया।
विजयन ने यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अभिनेता अब अपनी कुछ बातों को सही ठहराने के लिए ये सब कह रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, “मुझे याद नहीं कि उन्होंने (दिलीप ने)ऐसा कोई ज्ञापन दिया हो। उन्हें खुद ही इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। जांचकर्ताओं को जो सबूत मिले, उसके आधार पर उन्होंने कार्रवाई की थी। इसे किसी के खिलाफ साजिश के तौर पर नहीं देखा जा सकता।”
विजयन ने फैसले और अभियोजन पक्ष के बारे में पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर कहा कि फैसले के विवरण को जाने बिना वह इस पर और कोई टिप्पणी नहीं कर सकते।
मुख्यमंत्री ने कहा, “लेकिन, मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि सरकार का रुख हमेशा पीड़िता के समर्थन में रहा है। हम भविष्य में भी ऐसा ही करते रहेंगे।”
एर्नाकुलम प्रधान सत्र न्यायालय द्वारा इस सनसनीखेज मामले में दिलीप को बरी किए जाने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी आई है।
अदालत ने हालांकि मुख्य आरोपी सुनील एन.एस. उर्फ पल्सर सुनी सहित छह अन्य आरोपियों को दोषी पाया।
अदालत ने दिलीप के अलावा मामले में तीन अन्य आरोपियों को बरी कर दिया। दिलीप ने मामले में बरी होने के तुरंत बाद सोमवार को आरोप लगाया कि इस मामले में उन्हें आरोपी बनाने की ‘वास्तविक साजिश’ थी, जिसका उद्देश्य उनका करियर बर्बाद करना था।
अभिनेता ने किसी का नाम लिए बिना दावा किया कि पुलिस विभाग की एक शीर्ष महिला अधिकारी और मामले की जांच कर रहे ‘आपराध पुलिस’ के एक समूह ने ही उनके खिलाफ कार्रवाई की थी।
भाषा जितेंद्र दिलीप
दिलीप

Facebook



