विजयन ने जमात-ए-इस्लामी और हिंदूवादी संगठनों की सोच एक जैसी बतायी

विजयन ने जमात-ए-इस्लामी और हिंदूवादी संगठनों की सोच एक जैसी बतायी

विजयन ने जमात-ए-इस्लामी और हिंदूवादी संगठनों की सोच एक जैसी बतायी
Modified Date: December 5, 2025 / 04:20 pm IST
Published Date: December 5, 2025 4:20 pm IST

कोच्चि, पांच दिसंबर (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शुक्रवार को कहा कि जमात-ए-इस्लामी और हिंदूवादी संगठनों की ‘‘सोच एक जैसी है’’ और उन्होंने कांग्रेस पर चुनावी लाभ के लिए मुस्लिम संगठन के साथ हाथ मिलाने का आरोप लगाया तथा उनके गठबंधन को ‘‘आत्मघाती’’ करार दिया।

शुक्रवार को एर्नाकुलम प्रेस क्लब में ‘मीट द प्रेस’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जमात-ए-इस्लामी केरल में कई मामलों में हस्तक्षेप करता है जबकि यह राज्य में संचालित होने वाला पारंपरिक संगठन नहीं है।

उन्होंने दावा किया कि केरल के मुस्लिम समुदाय में सुन्नी, मुजाहिद और अन्य अल्पसंख्यक शामिल हैं और उनमें से अधिकांश जमात-ए-इस्लामी को मान्यता नहीं देते हैं।

 ⁠

कांग्रेस पार्टी के इस कदम को ‘‘आत्मघाती रुख’’ बताते हुए उन्होंने कहा कि संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के मतदाता जमात-ए-इस्लामी की विचारधारा और राजनीति को स्वीकार नहीं कर पाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सिर्फ वोटों के लिए एक ‘‘अपवित्र गठबंधन’’ बनाया है।

विजयन ने अबुल आला मौदूदी की शिक्षाओं का उल्लेख किया और आरोप लगाया कि जमात-ए-इस्लामी ने भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में मुस्लिम समुदायों के बीच विभाजन पैदा किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत में राजनीतिक इस्लामवादी और हिंदुत्व विचारकों की एक जैसी सोच है। भले ही वे एक-दूसरे का विरोध करते दिखें लेकिन उन्होंने सहयोग की संभावना तलाश ली है।’’

उन्होंने यह भी दावा किया कि 2011 में जमात ए इस्लामी द्वारा स्थापित राजनीतिक शाखा ‘वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया’ की शुरूआत के दौरान उसके कार्यक्रम में संगठन से बाहर का इकलौता व्यक्ति भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता डॉ. जे. के. जैन थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस संगठन ने 2023 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से बातचीत की थी।

अन्य मुद्दों पर उन्होंने कहा कि केरल की सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत किया गया है और पिछले साढ़े नौ वर्षों में इस पर 10,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए हैं।

भाषा गोला नरेश

नरेश


लेखक के बारे में