बंगाल चुनाव बाद हिंसा : सीतलकूची में व्यक्ति की हत्या के आरोप में छह लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

बंगाल चुनाव बाद हिंसा : सीतलकूची में व्यक्ति की हत्या के आरोप में छह लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

  •  
  • Publish Date - September 28, 2021 / 06:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

नयी दिल्ली, 28 सितंबर (भाषा) सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले के सीतलकूची में विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा के दौरान एक व्यक्ति की हत्या के सिलसिले में छह लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। बताया जा रहा है कि सभी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं।

जांच एजेंसी की तहकीकात में सामने आए तथ्य प्राथमिकी में लगाए गए आरोपों से बिल्कुल अलग हैं। मृतक की पत्नी का दावा है कि उसका परिवार तृणमूल कांग्रेस का समर्थक है और उसके पति को भारतीय जनता पार्टी के ‘गुंडों’ ने गोली मारी।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सीबीआई ने तहिदुल मियां, हरिदास बर्मन, मदन बर्मन, नब कुमार बर्मन, श्यामल बर्मन और अरबिंदो बर्मन के खिलाफ कूच बिहार के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष आरोप पत्र दाखिल किया।

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पिछले महीने सीबीआई को चुनाव बाद हुई हिंसा की जांच करने का निर्देश दिया था।

भाषा अर्पणा दिलीप

दिलीप