दरगाह के अवैध निर्माण को लेकर भारी बवाल, उपद्रवियों ने वाहनों में लगाई आग, भीड़ ने पुलिस चौकी पर बोला हमला

दरगाह के अवैध निर्माण को लेकर भारी बवाल, उपद्रवियों ने वाहनों में लगाई आग! violence in junagadh

दरगाह के अवैध निर्माण को लेकर भारी बवाल, उपद्रवियों ने वाहनों में लगाई आग, भीड़ ने पुलिस चौकी पर बोला हमला
Modified Date: June 17, 2023 / 07:47 am IST
Published Date: June 17, 2023 7:47 am IST

जूनागढ़। violence in junagadh गुजरात के जूनागढ़ में बीती रात अवैध दरगाह को लेकर सैकड़ों लोगों की भीड़ ने जबरदस्त बवाल किया है। दरअसल, दरगाह के अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन ने नोटिस जारी किया था। उसके बाद लोग भड़क गए और पुलिसकर्मयों को ही निशाना बना दिया। भीड़ ने जमकर पथरबाजी की। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब भीड़ को काबू करने के लिए गई तो पुलिस पर भी हमला किया गया।

Read More: कांग्रेस के 5 एजेंडा सेट! बीजेपी क्यों है लेट? छत्तीसगढ़ की चुनावी बिसात पर शुरू हुआ शह और मात का खेल 

violence in junagadh उपद्रवियों ने पुलिस चौकी पर हमला कर तोड़फोड़ कर दी और वाहनों को आग के हवाले कर दिया। हमले में चार पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। डिप्टी एसपी, महिला पीएसआई भी घायल हुए हैं। जिसके बाद भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े और लाठीचार्ज करना पड़ा।

 ⁠

Read More: बेटे की संगीत सेरेमनी में दिखा सनी देओल का अनोखा अंदाज, वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने लगाई क्लास 

जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल जूनागढ़ में मजेवड़ी गेट के सामने रास्ते के बीचोबीच एक दरगाह बनी है। इस दरगाह को हटाने के लिए प्रशासन ने नोटिस जारी किया था कि ये धार्मिक स्थल अवैध है और कानूनी तौर पर धार्मिक स्थल को ही होने के सबूत पेश किए जाए, नहीं तो इसे तोड़ दिया जाएगा। नोटिस पढ़ते ही असमाजिक तत्व इकठ्ठा हो गए और नारे लगाने लगे। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो वो हमलावर हो गए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।