श्रीनगर, 12 सितंबर (भाषा) कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के लोगों से अपील की कि वे विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस के गठबंधन को एकतरफा वोट दें और जनता के अधिकारों के लिए लड़ने के वास्ते गठबंधन को पूर्ण बहुमत दिलाएं।
कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य सैयद नसीर हुसैन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम जम्मू-कश्मीर में एक मजबूत सरकार चाहते हैं। हम लोगों से (गठबंधन के लिए) एकतरफा मतदान करने की अपील करते हैं। गठबंधन के बाहर एक भी सीट नहीं जानी चाहिए, ताकि पूर्ण बहुमत वाली सरकार बने और वह केंद्र से जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग करे।’’
उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार बनाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है, जैसा कि वह अन्य राज्यों में कर रही है, जहां उसे बहुमत नहीं मिला है।
हुसैन ने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा उन राज्यों में सरकार बनाने के लिए राज्यपाल कार्यालय का इस्तेमाल कर रही है, जहां उसके पास बहुमत नहीं है। वे पार्टियों को तोड़ते हैं, विधायकों को खरीदते हैं, सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल करते हैं। वे किसी भी तरह से सरकार बनाते हैं।’’
भाषा शफीक माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ओडिशा के नबरंगपुर में दो गुटों के बीच झड़प में…
25 mins agoJio Bharat V3 and V4: दिवाली से पहले Jio का…
26 mins agoअदालत को एफआईआर रद्द करने से पहले जांच के दौरान…
36 mins ago