Gujarat Vidhan Sabha Chunav 2022 : क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने डाला वोट, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की रिकॉर्ड तोड़ने की अपील |

Gujarat Vidhan Sabha Chunav 2022 : क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने डाला वोट, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की रिकॉर्ड तोड़ने की अपील

Gujarat Vidhan Sabha Chunav 2022: भारी संख्या में मतदान कर विकसित गुजरात के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं मतदाता: नड्डा, Voters should play an important role in building a developed Gujarat by voting in large numbers: Nadda

Edited By :   Modified Date:  December 1, 2022 / 10:48 AM IST, Published Date : December 1, 2022/9:14 am IST

Gujarat Vidhan Sabha Chunav 2022: नयी दिल्ली, 1 दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बृहस्पतिवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत हो रहे मतदान में लोगों से भारी संख्या में भाग लेकर विकसित गुजरात के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान किया।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आज गुजरात में प्रथम चरण का मतदान है। मैं सभी भाइयों-बहनों से अपील करता हूं कि प्रदेश में शांति, विकास व समृद्धि के लिए भारी संख्या में मतदान करें, यह प्रगति का प्रमुख स्तंभ है।’’

गुजरात चुनाव में क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने जामनगर में अपना वोट डाला है।

read more: Gujarat assembly election 2022 : जिन्होंने पीएम की “औकात” के बारे में टिप्पणी की है, उन्हें उनकी औकात पता चल जाएगी, भाजपा प्रमुख ने दिया बड़ा बयान

उन्होंने कहा, ‘‘लोकतंत्र के इस महापर्व में आपकी भागीदारी विकसित गुजरात के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।’’

Gujarat Vidhan Sabha Chunav 2022:  गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे शुरू हो गया। राज्य विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसमें सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण हिस्से के 19 जिले शामिल हैं। पहले चरण में 788 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा।

read more: Gujarat Elections 2022: मंत्री पूर्णेश मोदी ने भी किया मतदान, बीजेपी प्रत्याशी रीवाबा जडेजा ने डाला वोट, कह दी बड़ी बात

Gujarat Vidhan Sabha Chunav 2022:  इस मौके पर पोरबंदर में वोट डालने के बाद भाजपा उम्मीदवार बाबूभाई बोखिरिया ने कहा कि मैंने प्रचार में कहा था कि पहली बार सभी वोटरों को वोट करना चाहिए। मुझे लगता है कि मेरे काम करने का तरीका लोगों को पसंद आया होगा। मेरे पास जो सत्ता आती है वो मेरी नहीं जनता की है। मैं उनके लिए काम करता हूं।

89 विधानसभा सीटों पर कुल 788 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर

Gujarat Assembly Election 2022 Phase 1 Voting: गुजरात में पहले चरण की 89 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। 19 जिलों में पड़ने वाली इन 89 विधानसभा सीटों पर कुल 788 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है। इनमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं। उधर, दूसरे चरण के मतदान के लिए भी चुनाव प्रचार का आखिरी दौर चल रहा है। ऐसे में आज भी कई जिलों में दिग्गज नेताओं की चुनावी रैलियां होनी हैं।

गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने सूरत में अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि हर जगह कुछ न कुछ नयापन आना चाहिए। विजय रूपाणी को मुख्यमंत्री बनाया गया फिर वे राज्य सभा में रहे, ये बदलाव होता रहता है। उन्होंने खुद कहा कि मैं इस बार चुनाव लड़ना नहीं चाहता हूं।

वहीं गुजरात के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई, वलसाड में कहा कि गुजरात प्रगति कर रहा है, लोगों ने भाजपा को वोट देने का फैसला किया है। लोगों को भाजपा पर भरोसा है और राज्य में आगे विकास होगा। राज्य में बीजेपी सरकार बनाएगी।

राजकोट में बीजेपी की रीवाबा जडेजा ने अपना वोट डाला, वह जामनगर उत्तर से चुनाव लड़ रही हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये राजनीति में पहली बार नहीं हो रहा है कि एक ही परिवार के लोग अलग-अलग पार्टी के साथ जुड़े हैं। मुझे जामनगर की जनता पर भरोसा है, हम समग्र विकास पर ध्यान देंगे और इस बार भी बीजेपी अच्छे अंतर से जीतेगी। बता दें कि यह बात वोट डालने के बाद बीजेपी प्रत्याशी रीवाबा जडेजा ने कही है। गुजरात के मंत्री पूर्णेश मोदी ने #GujaratAssemblyPolls के पहले चरण में सूरत के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है।

पहले चरण के लिए बनाए गए 25 हजार मतदान केंद्र

Gujarat Vidhan Sabha Chunav 2022: पहले चरण के लिए 25,434 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। शहरी क्षेत्रों में 9,018 और ग्रामीण क्षेत्रों में 16,416 केंद्रों पर वोटिंग होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, पहले चरण में कुल 34,324 बैलेट यूनिट, 34,324 कंट्रोल यूनिट और 38,749 वीवीपीएटी (वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) का इस्तेमाल किया जाएगा। कुल 2,20,288 प्रशिक्षित अधिकारी-कर्मचारी ड्यूटी पर रहेगें। 27,978 पीठासीन अधिकारी और 78,985 मतदान अधिकारी ड्यूटी पर रहेगें।

गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू होने से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 182 से अधिक मतदान केंद्रों का संचालन पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। इसी तरह 1,274 बूथों पर सभी महिला कर्मचारी मौजूद रहेंगी। मैं सभी युवा मतदाता से मतदान करने की अपील करता हूं। गुजरात में 4 लाख से अधिक पीडब्ल्यूडी मतदाता और 9.8 लाख वरिष्ठ नागरिक मतदाता हैं