लोकसभा चुनाव के लिए 58 सीट पर मतदान जारी, पूर्वाह्न 11 बजे तक 25.76 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के लिए 58 सीट पर मतदान जारी, पूर्वाह्न 11 बजे तक 25.76 प्रतिशत मतदान

  •  
  • Publish Date - May 25, 2024 / 01:40 PM IST,
    Updated On - May 25, 2024 / 01:40 PM IST

(तस्वीरों के साथ जारी)

नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) लोकसभा चुनाव के छठे चरण में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीट पर शनिवार पूर्वाह्न 11 बजे तक 25.76 प्रतिशत मतदान हुआ।

निर्वाचन आयोग (ईसी) ने बताया कि मतदान के शुरुआती चार घंटों में पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 36.88 प्रतिशत जबकि ओडिशा में सबसे कम 21.30 प्रतिशत मतदान हुआ।

आयोग के आंकड़ों के अनुसार, झारखंड में 27.80 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 27.06 प्रतिशत, बिहार में 23.67 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 23.11 प्रतिशत, हरियाणा में 22.09 प्रतिशत और दिल्ली में 21.69 प्रतिशत मतदान हुआ।

जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग-राजौरी सीट से चुनाव लड़ रहीं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं और मतदान एजेंट को कथित रूप से हिरासत में लिए जाने के खिलाफ अनंतनाग जिले में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिजबेहरा पुलिस थाने के बाहर धरना दिया।

मुफ्ती ने यह भी दावा किया कि उनके मोबाइल नंबर से फोन करने की (आउटगोइंग कॉल) सुविधा बिना किसी स्पष्टीकरण के निलंबित कर दी गई है।

हालांकि, पुलिस ने कहा कि हिरासत में लिए गए लोग ‘ओवरग्राउंड वर्कर’ (ओजीडब्ल्यू) हैं और यह कार्रवाई चुनाव का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए की गई है।

महबूबा की बेटी और पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने आरोप लगाया कि अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र के एक बूथ पर मतदान जानबूझकर धीमा कराया जा रहा है, लेकिन प्रशासन ने इस आरोप से इनकार किया है।

राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय मंत्रियों एस जयशंकर और हरदीप सिंह पुरी, दिल्ली की मंत्री आतिशी, कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी और पूर्वी दिल्ली के निवर्तमान सांसद गौतम गंभीर उन मतदाताओं में शामिल रहे जिन्होंने मतदान की शुरुआत में वोट डाला।

छठे चरण में 889 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला 11 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे।

इस चरण में उत्तर प्रदेश में 14 लोकसभा सीट, हरियाणा में 10 लोकसभा सीट, पश्चिम बंगाल में आठ, बिहार में आठ , दिल्ली में सात, ओडिशा में छह, झारखंड में चार और जम्मू कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए मतदान हो रहा है।

इसके साथ ही ओडिशा में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 42 सीट पर भी मतदान जारी है। हरियाणा की करनाल विधानसभा सीट और उत्तर प्रदेश की गैसड़ी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है।

मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और लोग मतदान केंद्रों पर कतारों में नजर आए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक-एक वोट मायने रखता है।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव के छठे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए आगे आएं। एक-एक वोट मायने रखता है और आपका वोट भी उतना ही महत्वपूर्ण है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लोकतंत्र तभी फलता-फूलता है और जीवंत दिखता है, जब चुनाव प्रक्रिया में जनता-जनार्दन की बढ़-चढ़कर भागीदारी होती है। माताओं-बहनों और बेटियों के साथ ही युवा मतदाताओं से मेरा विशेष आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।’’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सिविल लाइंस इलाके के एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

केजरीवाल ने मतदान करने के बाद पत्रकारों से कहा कि लोग ”तानाशाही, महंगाई और बेरोजगारी” के खिलाफ बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं।

उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे भीषण गर्मी के बावजूद इन मुद्दों के खिलाफ वोट करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचें।

केजरीवाल दिल्ली शराब नीति मामले में एक जून तक अंतरिम जमानत पर हैं।

केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं सभी भाइयों और बहनों से अपील करता हूं कि वोट जरूर डालकर आएं। अपने परिवार, सगे-सम्बंधियों और मित्रों से भी वोट करने के लिए कहें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लोकतंत्र के इस महापर्व में आपका एक-एक वोट तानाशाही सोच के खिलाफ भारत के लोकतंत्र और संविधान को मजबूत करने के लिए होगा। मतदान केंद्र पर जाइए और अपने वोट से बता दीजिए कि भारत में जनतंत्र है और जनतंत्र ही रहेगा।’’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोगों का आह्वान किया कि वे एकता, न्याय और रोजमर्रा के जरूरी मुद्दों पर तथा नफरत, जुमलों और ध्यान भटकाने की राजनीति के खिलाफ वोट करें।

हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी उन मतदाताओं में शामिल रहे जिन्होंने अपने-अपने मतदान केंद्र पर सबसे पहले मतदान किया।

सैनी ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ अंबाला जिले के नारायणगढ़ में अपने पैतृक गांव मीरजापुर माजरा में वोट डाला। खट्टर ने करनाल के प्रेम नगर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

पश्चिम बंगाल में पांच जिलों में फैले आदिवासी इलाके जंगल महल क्षेत्र में भी मतदान जारी है। तमलुक, कांथी, घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा और बिष्णुपुर निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

उत्तर प्रदेश में छठे चरण में प्रदेश के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों- सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकर नगर, श्रावस्‍ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज (सुरक्षित), आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर (सुरक्षित) और भदोही में मतदान हो रहा है।

झारखंड के गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर निर्वाचन क्षेत्रों में 82.16 लाख मतदाता मतदान करने के लिए पात्र हैं।

राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैंने रांची के श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान में आज अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मैं सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का आग्रह करता हूं। लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।’’

बिहार में आठ लोकसभा सीट-वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में कुल 86 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 78 पुरुष और आठ महिला हैं।

ओडिशा में संबलपुर, क्योंझर, ढेंकनाल, कटक, भुवनेश्वर और पुरी लोकसभा सीट के साथ ही इन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आने वाली 42 विधानसभा सीट पर भी मतदान जारी है।

लोकसभा चुनाव के इस चरण में 11.13 करोड़ से अधिक लोग मतदान करने के पात्र हैं। इनमें 5.84 करोड़ पुरुष, 5.29 करोड़ महिलाएं और 5,120 ‘ट्रांसजेंडर’ मतदाता शामिल हैं। निर्वाचन आयोग ने 1.14 लाख मतदान केंद्रों पर करीब 11.4 लाख चुनाव कर्मी तैनात हैं।

देश के बड़े हिस्से में भीषण गर्मी के बीच निर्वाचन आयोग ने चुनाव अधिकारियों और राज्य प्रशासन को गर्मी के प्रतिकूल असर से निपटने के लिए पर्याप्त कदम उठाने का निर्देश दिया है।

भाषा सिम्मी गोला

गोला