प्रदूषण से निपटने के लिए वार्ड-वार टीमों का गठन, आनंद विहार पर विशेष ध्यान: पूर्वी दिल्ली महापौर |

प्रदूषण से निपटने के लिए वार्ड-वार टीमों का गठन, आनंद विहार पर विशेष ध्यान: पूर्वी दिल्ली महापौर

प्रदूषण से निपटने के लिए वार्ड-वार टीमों का गठन, आनंद विहार पर विशेष ध्यान: पूर्वी दिल्ली महापौर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : October 16, 2021/5:47 pm IST

(कुणाल दत्त)

नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) के विभिन्न विभागों से लिये गये अधिकारियों की वार्ड-वार टीमों का गठन किया गया है, ताकि प्रदूषण से निपटने के लिए नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित किया जा सके। इसमें मुख्य ध्यान आनंद विहार के ‘हॉटस्पॉट’ इलाके पर दिया गया है। ईडीएमसी के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कार्य विभाग, पर्यावरण प्रबंधन सेवाएं विभाग (डीईएमएस) और बागवानी विभाग सहित अन्य विभागों के सदस्यों की कुल 64 टीमों का गठन किया गया है।

अग्रवाल ने बताया, ‘‘नियमित रूप से निरीक्षण करने और उसके अनुरूप कार्रवाई करने के लिए ये टीमें, करीब एक हफ्ते पहले गठित की गईं। ये विशेष टीमें प्रदूषण से निपटने के लिए नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करेंगी। ’’

नियमों के उल्लंघन में निर्माण या भवनों आदि को ध्वस्त करने के स्थल को परदे से नहीं ढंकने से धूल प्रदूषण होना, पत्तियों और कचरा या अन्य कूड़ा को जलाना आदि शामिल हैं।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के रियल टाइम डेटा के मुताबिक शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शनिवार सुबह 244 थी, जो खराब श्रेणी में आती है।

ईडीएमसी के तहत दो क्षेत्र हैं–शाहदरा (उत्तर) और शाहदरा (दक्षिण), जिनमें 64 वार्ड हैं।

शहर में पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इलाका सहित कई वायु प्रदूषण हॉटस्पॉट हैं।

अग्रवाल ने कहा कि टीमें आनंद विहार इलाके के हॉटस्पॉट पर विशेष ध्यान देगी, जहां प्रदूषण का स्तर अधिक है।

भाषा

सुभाष प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)