‘बेंगलुरु सेंट्रल’ जेल के अंदर मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिश के आरोप में वार्डर गिरफ्तार
'बेंगलुरु सेंट्रल' जेल के अंदर मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिश के आरोप में वार्डर गिरफ्तार
बेंगलुरु, सात दिसंबर (भाषा) ‘बेंगलुरु सेंट्रल’ जेल के एक वार्डर को अपने निजी वस्त्रों में सिगरेट और मादक पदार्थ छिपाकर जेल में तस्करी करने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
कर्नाटक राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल (केएसआईएसएफ) के कर्मियों ने ‘बेंगलुरु सेंट्रल’ जेल में वार्डर के पद पर तैनात राहुल पाटिल को शुक्रवार शाम जेल के मुख्य द्वार पर हिरासत में ले लिया। केएसआईएफ कर्मियों को पाटिल पर संदेह तब हुआ जब सुरक्षा जांच के दौरान ‘डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर’ (डीएफएमडी) बार-बार बजने लगा।
अधिकारियों ने बताया कि बाद में जांच करने पर पाटिल के पास से दो सिगरेट के पैकेट और कुछ मादक पदार्थ बरामद किया गया।
इसके बाद जेल अधीक्षक परमेश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पाटिल को तुरंत निलंबित कर दिया। परप्पना अग्रहारा पुलिस ने इसस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
भाषा प्रचेता नरेश
नरेश

Facebook



