मुल्लापेरियार बांध में जल स्तर 142 फुट तक पहुंचा: तमिलनाडु सरकार

मुल्लापेरियार बांध में जल स्तर 142 फुट तक पहुंचा: तमिलनाडु सरकार

  •  
  • Publish Date - November 30, 2021 / 11:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

Water level in Mullaperiyar dam : चेन्नई, 30 नवंबर (भाषा) तमिलनाडु सरकार ने कहा कि मुल्लापेरियार बांध में जल स्तर मंगलवार को 142 फुट तक पहुंच गया और यह भंडारण, केंद्रीय जल आयोग द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुरूप है। यह बांध केरल के इडुक्की जिले में है।

तमिलनाडु के बांध संचालन अधिकारियों ने कहा कि जल स्तर सुबह तीन बजकर 55 मिनट पर 142 फुट तक पहुंच गया और बांध से धीरे-धीरे 1,682.46 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। उन्होंने कहा कि पानी छोड़े जाने से केरल में समकक्षों को तीन अलर्ट जारी किए गए।

तमिलनाडु के जल संसाधन मंत्री दुरईमुरुगन ने कहा कि 30 नवंबर की सुबह बांध में 142 फुट तक पानी जमा हो गया जोकि केंद्रीय जल आयोग द्वारा तय मानदंडों के अनुरूप है।

उन्होंने एक बयान में कहा कि उच्चतम न्यायालय के सात मई 2014 के आदेश के बाद से मुल्लापेरियार बांध का भंडारण मंगलवार को चौथी बार 142 फुट तक पहुंच गया है। अदालत ने अपने आदेश में कहा था कि पानी 142 फुट तक जमा किया जा सकता है।

भाषा शफीक देवेंद्र

देवेंद्र