वायनाड: कांग्रेस नेता की बहू के आत्महत्या के प्रयास के बाद हुए प्रदर्शन

वायनाड: कांग्रेस नेता की बहू के आत्महत्या के प्रयास के बाद हुए प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - September 13, 2025 / 11:10 PM IST,
    Updated On - September 13, 2025 / 11:10 PM IST

वायनाड, 13 सितंबर (भाषा) केरल के वायनाड जिले में दिवंगत कांग्रेस नेता एन एम विजयन की बहू द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास किए जाने के बाद यहां प्रदर्शन हुए।

महिला (बहू) ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसके ससुर की कथित आत्महत्या के बाद पार्टी ने जो आर्थिक मदद देने का वादा किया था, वह पूरा नहीं किया गया।

इससे पहले दिन में, विजयन की बहू पद्मजा ने संवाददाताओं को बताया कि आश्वासनों के बावजूद, परिवार को कोई सार्थक सहायता नहीं दी गई।

विजयन ने पार्टी की गतिविधियों के लिए पैसे खर्च किए थे, जिससे परिवार पर दो करोड़ रुपये से ज़्यादा का कर्ज है।

उन्होंने बताया कि अब तक 20 लाख रुपये से भी कम कर्ज का निपटान हुआ है।

विजयन के बेटे जिजेश की भी मौत हो गई थी।

‘डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (डीवाईएफआई) के कार्यकर्ताओं ने इस मामले के संबंध में नारे लगाते हुए कलपेट्टा विधायक टी सिद्दीकी के कार्यालय तक शाम को मार्च किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

पुलिस ने विधायक के कर्मचारियों से किसी भी नुकसान से बचने के लिए एहतियात के तौर पर कार्यालय बंद करने को कहा।

जवाब में सिद्दीकी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलपेट्टा शहर में एक मार्च निकाला और आरोप लगाया कि डीवाईएफआई के प्रदर्शन के दौरान उनके कार्यालय को नुकसान पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस की मदद से उनके कार्यालय पर हमला किया गया।

भाषा प्रीति राजकुमार

राजकुमार