कृषि ऋण माफी के वादे से हम पीछे नहीं हटे: अजित पवार

कृषि ऋण माफी के वादे से हम पीछे नहीं हटे: अजित पवार

कृषि ऋण माफी के वादे से हम पीछे नहीं हटे: अजित पवार
Modified Date: October 25, 2025 / 04:32 pm IST
Published Date: October 25, 2025 4:32 pm IST

छत्रपति संभाजीनगर, 25 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की रैली में भाषण के दौरान एक व्यक्ति द्वारा बीच में किसानों के मुद्दे को लेकर पूछे गए सवाल पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार किसानों की ऋण माफी के अपने वादे से पीछे नहीं हटी है।

नांदेड़ जिले के उमरी में पार्टी की एक सभा को संबोधित करते समय पवार को वहां मौजूद लोगों में से एक ने रोक दिया तथा कृषि ऋण माफी और सरकार के फैसले के बारे में बोलने की मांग की।

उपमुख्यमंत्री के साथ वित्त विभाग की भी जिम्मेदारी संभालने वाले पवार ने विभिन्न योजनाओं पर राज्य सरकार के व्यय का ब्यौरा दिया और स्पष्ट किया कि सरकार ने किसानों के ऋण माफ करने से कभी इनकार नहीं किया।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए लगभग 32 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए हैं और लाडकी बहिन योजना के लिए 45 हजार करोड़ रुपये निर्धारित हैं। किसानों के बिजली बिल माफ करने के लिए भी सरकार लगभग 23 हजार करोड़ रुपये का भुगतान कर रही है। संजय गांधी निराधार योजना और श्रवण बाल योजना जैसी योजनाएं भी सरकार द्वारा संचालित की जा रही हैं। ऐसे में फैसले सोच-समझकर लेने पड़ते हैं।’’

पवार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना और राकांपा जैसे घटक दलों वाली महायुति सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले कृषि ऋण माफी का वादा किया था और वह अपने आश्वासन पर कायम है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने इसे (ऋण माफी को) अस्वीकार नहीं किया है और एक समिति गठित की गई है तथा मैंने इससे संबंधित फाइल देखी है।’’

राज्य सरकार ने पिछले महीने बारिश और बाढ़ के कारण भारी नुकसान झेलने वाले किसानों के लिए 31,628 करोड़ रुपये के मुआवजे पैकेज की घोषणा अक्टूबर की शुरुआत में की थी और कहा था कि वह समय आने पर ऋण माफी की घोषणा करेगी।

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में