हम तुष्टिकरण की राजनीति में लोगो को पिसने नहीं देंगे : राठौड |

हम तुष्टिकरण की राजनीति में लोगो को पिसने नहीं देंगे : राठौड

हम तुष्टिकरण की राजनीति में लोगो को पिसने नहीं देंगे : राठौड

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : April 5, 2022/7:57 pm IST

जयपुर, पांच अप्रैल (भाषा) करौली हिंसा के संदर्भ में गठित भाजपा जांच दल में शामिल राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी का संकल्प है कि वह तुष्टिकरण की राजनीति में लोगो को पिसने नहीं देगी।

राठौड ने करौली में संवाददाताओं से कहा कि तीन सांसदों, दो विधायकों और एक पूर्व विधायक का यह जांच दल इस लोमहर्षक घटना की जांच करने यहां आया है। उन्होंने कहा, ‘‘ पूरे तथ्यों की जानकारी हमने ली है। सात दिन पहले पुलिस प्रशासन ने जुलूस निकालने की अनुमति दी थी और कई बार जुलूस के रास्ते की रैकी की गई। उसके बाद भी जिस प्रकार जुलूस से एक दिन पहले मकानों की छतों पर पत्थर रखे गये और हमला हुआ, उससे लगता है कि निश्चित तौर पर यह किसी न किसी ऐसे संगठन का काम है जो प्रदेश के अंदर अशांति फैलाना चाहता है।’’

उन्होंने कहा कि जांच दल जानकारी प्राप्त करके प्रदेश अध्यक्ष को रिपोर्ट देगा जो उस रिपोर्ट के आधार पर राष्ट्रीय अध्यक्ष से विचार विमर्श करके आगे की रणनीति बनायेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘ तुष्टिकरण की राजनीति में हम लोगो को पिसने नहीं देंगे -यह हमारा दृढ संकल्प है। उसी के नाते हम आज पूरी जानकारी लेने आये हैं।’’

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने प्रशासन से भी कहा है कि जिनका नुकसान हुआ है उनकी प्राथमिकी दर्ज करे तथा जिन निर्दोष लोगों को उसने पकडा है, उन्हें वह छोड़ दे एवं दोषियों के खिलाफ कार्रवाही करे।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने प्रशासन को घटना के तीन वो औडियो- वीडियो क्लिप देंगे जिनके अंदर कई चेहरे बेनकाब हो जायेंगे और जो लोग रैली के दौरान रथ को एवं बाइक तोड रहे हैं वो आज पुलिस की गिरफ्त से बाहर क्यों हैं, इस संबंध में हम प्रशासन से बातचीत करेंगे। ’’

भाषा कुंज कुंज बिहारी राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)