WhatsApp Down:: दुनियाभर में ठप्प हुआ व्हाट्सएप, मैसेज भेजने में आ रही दिक्कत, यूजर्स परेशान
WhatsApp Down: WhatsApp दुनियाभर में डाउन हो गया है। यूजर्स को वेब वर्जन को एक्सेस करने में भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है
WhatsApp Down
नई दिल्ली: WhatsApp Down सोशल मीडिया प्लेटफार्म WhatsApp दुनियाभर में डाउन हो गया है। यूजर्स को वेब वर्जन को एक्सेस करने में भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। पर्सनल और बिजनेस दोनों अकाउंट पर आउटेज का असर दिख रहा है। जिसके चलते यूजर्स ने तो मैसेज भेज पा रहे हैं और न ही WhatsApp Web से कनेक्ट कर पा रहे हैं। इस आउटेज के बाद यूजर्स सोशल मीडिया पर इसकी रिपोर्ट कर रहे हैं। वहीं, WhatsApp की कंपनी मेटा ने अभी तक इस आउटेज पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है।
Meta की ओर से कोई बयान नहीं
WhatsApp Down: WhatsApp के स्वामित्व वाली कंपनी Meta ने अभी तक इस समस्या पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। उपयोगकर्ता उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही यह समस्या सुलझ जाएगी और वे फिर से बिना किसी बाधा के ऐप का उपयोग कर सकेंगे।
Whatsapp Web is down on a monday morning? pic.twitter.com/O5xLzP8aEB
— J (@Jahmu__) November 25, 2024
यूजर्स बेसब्री से कर रहे इंतजार
आपको बता दें कि व्हाट्सएप सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली मैसेजिंग ऐप है। इस ऐप के माध्यम से लोग वीडियो फोटो और अपना सारा डाक्यूमेंट्स एक दूसरे को भेज पाते हैं। लेकिन इस समय तकनीकि समस्या के चलते कई यूजर्स को मैसेज भेजने में काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स बेसब्री से मेटा द्वारा इस समस्या को हल करने और स्पष्टीकरण देने का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल, लाखों यूजर्स ऐप को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं।

Facebook



