पश्चिम बंगाल : सीमा पार करते समय 45 बांग्लादेशी पकड़े गए

पश्चिम बंगाल : सीमा पार करते समय 45 बांग्लादेशी पकड़े गए

पश्चिम बंगाल : सीमा पार करते समय 45 बांग्लादेशी पकड़े गए
Modified Date: November 1, 2025 / 07:01 pm IST
Published Date: November 1, 2025 7:01 pm IST

बारासात , एक नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में शनिवार को 11 बच्चों सहित कम से कम 45 बांग्लादेशियों को उस समय पकड़ लिया गया, जब वे अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।

बशीरहाट के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हुसैन मेहदी रहमान ने कहा कि जब घुसपैठिए बिना किसी वैध दस्तावेज के बांग्लादेश में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे, तो हकीमपुर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने उन्हें रोक लिया।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘पकड़े गए बांग्लादेशियों में 15 महिलाएं और 11 बच्चे थे, जिन्हें बीएसएफ ने पुलिस को सौंप दिया।’’

 ⁠

एसपी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोग कोलकाता और राजारहाट इलाके में विभिन्न स्थानों पर काम करते थे।

एसपी हुसैन मेहदी रहमान ने कहा कि आरोपी लोगों को बशीरहाट अदालत में पेश किया गया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

बीएसएफ ने एक दिन पहले जिले में चार बच्चों समेत 11 बांग्लादेशियों को पकड़कर स्वरूप नगर थाने को सौंप दिया था।

भाषा रवि कांत रवि कांत माधव

माधव


लेखक के बारे में