बंगाल की बीरभूम लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द, देबतनु ने भरा पर्चा

बंगाल की बीरभूम लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द, देबतनु ने भरा पर्चा

  •  
  • Publish Date - April 26, 2024 / 05:36 PM IST,
    Updated On - April 26, 2024 / 05:36 PM IST

कोलकाता, 26 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल की बीरभूम लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी और पूर्व आईपीएस अधिकारी देबाशीष धर का नामांकन जिला निर्वाचन कार्यालय ने शुक्रवार को तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए रद्द कर दिया।

धर की जगह भाजपा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता देबतनु भट्टाचार्य को अपना उम्मीदवार नामित किया, जिन्होंने बृहस्पतिवार को नामांकन दाखिल कर दिया।

धर ने नामांकन रद्द करने के फैसले को कलकत्ता उच्च न्यायालय में चुनौती देने की मंशा जाहिर की है।

उन्होंने संवादादाताओं से कहा, ”कुछ तकनीकी कारणों से मेरा नामांकन रद्द कर दिया गया है। मैं पार्टी नेताओं से परामर्श करने के बाद कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाउंगा। मुझे लगता है कि जिन कारणों का हवाला दिया है वह निराधार हैं।”

पूर्व प्रचारक और राज्य के रारह क्षेत्र के बस्ती प्रभारी भट्टाचार्य ने तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ पार्टी की रणनीति का समर्थन करने का संकल्प लिया है।

भट्टाचार्य ने कहा, ”मेरी पार्टी मुझसे जो करने को कहेगी मैं वो करूंगा। हम सभी एकजुट हैं और तृणमूल की साजिशों के खिलाफ साथ मिलकर लड़ेंगे। यह तृणमूल की योजनाओं को विफल करने के लिए एक रणनीतिक कदम है।”

बीरभूम लोकसभा सीट पर मतदान 13 मई को होगा, जहां भाजपा का सीधा मुकाबला तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार शताब्दी रॉय से है।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश