एसआईआर विवाद के बीच दिल्ली जा सकती हैं ममता, पांच फरवरी को पेश होगा बंगाल का अंतरिम बजट

एसआईआर विवाद के बीच दिल्ली जा सकती हैं ममता, पांच फरवरी को पेश होगा बंगाल का अंतरिम बजट

एसआईआर विवाद के बीच दिल्ली जा सकती हैं ममता, पांच फरवरी को पेश होगा बंगाल का अंतरिम बजट
Modified Date: January 27, 2026 / 04:49 pm IST
Published Date: January 27, 2026 4:49 pm IST

कोलकाता, 27 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के बीच अगले सप्ताह नयी दिल्ली जाने वाली हैं। इस घटनाक्रम के कारण राज्य का अंतरिम बजट पेश किए जाने की तारीख आगे बढ़ा दी गई है और अब पांच फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। पार्टी और विधानसभा के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा के अंतरिम बजट सत्र का कार्यक्रम आधिकारिक तौर पर संशोधित कर दिया गया है। अब सत्र 31 जनवरी के बजाय तीन फरवरी से शुरू होगा।

पहले दो फरवरी को पेश होने वाला लेखानुदान बजट अब पांच फरवरी को पेश किया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “बजट अब पांच फरवरी को पेश किया जाएगा। सत्र तीन फरवरी से शुरू होगा।”

कार्यक्रम में बदलाव ऐसे में समय हुआ है जब बनर्जी राष्ट्रीय राजधानी का दौरा करने वाली हैं। हालांकि उनकी यात्रा का कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री संसद सत्र के दौरान दिल्ली यात्रा कर सकती हैं, जिससे उन्हें अन्य विपक्षी दलों के नेताओं से बातचीत का अवसर भी मिलेगा।

पार्टी नेताओं ने कहा कि यात्रा का समय चाहे जो भी हो, उनका मुख्य उद्देश्य पश्चिम बंगाल में एसआईआर के खिलाफ जारी लड़ाई को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाना है।

पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) चार नवंबर से शुरू हुआ था, उसी दिन ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कोलकाता की सड़कों पर विरोध मार्च किया था।

मार्च के बाद एक रैली को संबोधित करते हुए, अभिषेक ने चेतावनी दी थी कि अगर कोई “वास्तविक मतदाता” सूची से बाहर किया गया तो पार्टी एसआईआर के खिलाफ लड़ाई को दिल्ली तक ले जाएगी।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में