बंगाल : ममता बनर्जी ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी

बंगाल : ममता बनर्जी ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी

  •  
  • Publish Date - May 13, 2024 / 07:11 PM IST,
    Updated On - May 13, 2024 / 07:11 PM IST

कोलकाता, 13 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सीबीएसई द्वारा सोमवार को घोषित 12वीं कक्षा के परिणाम के मुताबिक कुल 87.98 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘ एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘इस वर्ष सीबीएसई की बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्रों को बधाई। आपके माता-पिता और शिक्षकों को भी मैं बधाई देती हूं। मुझे आशा है कि आप भविष्य में और भी सफल होंगे।’’

उन्होंने परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को भी हिम्मत न हारने की सलाह दी।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ मेहनत करो, आपको भी भविष्य में सफलता अवश्य मिलेगी। आप सभी को मेरी अग्रिम शुभकामनाएं।’’ धीरज

धीरज