‘व्हाइट नाइट कोर’ कमांडर ने एलओसी से सटे क्षेत्रों की सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया
‘व्हाइट नाइट कोर’ कमांडर ने एलओसी से सटे क्षेत्रों की सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया
जम्मू, 22 अक्टूबर (भाषा) सेना के ‘व्हाइट नाइट कोर’ के ‘जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी)’ लेफ्टिनेंट जनरल पी के मिश्रा ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम इलाकों का दौरा किया तथा क्षेत्र में परिचालन तैयारियों एवं सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।
उन्होंने सैनिकों के साथ भी बातचीत की और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उनके पेशेवर अंदाज, धीरज एवं अटूट प्रतिबद्धता की सराहना की।
‘व्हाइट नाइट कोर’ ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘व्हाइट नाइट कोर के जीओसी, ‘ऐस ऑफ स्पेड्स डिवीजन’ के जीओसी के साथ, कृष्णा घाटी (पुंछ) और नौशेरा (राजौरी) सेक्टरों में अग्रिम चौकियों का दौरा किया ताकि परिचालन तैयारियों की समीक्षा की जा सके और नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा का आकलन किया जा सके।’’
जीओसी ने सभी सैनिकों को देश की सीमाओं की सुरक्षा में सर्वोच्च परिचालन दक्षता और दृढ़ आक्रामक रुख बनाए रखने का आह्वान किया।
भाषा
राजकुमार नरेश
नरेश

Facebook



