WHO चीफ ने की PM मोदी की तारीफ! कहा ‘आपकी वजह से 60 देशों में हो रहा कोरोना वैक्सीनेशन’

WHO चीफ ने की PM मोदी की तारीफ! कहा 'आपकी वजह से 60 देशों में हो रहा कोरोना वैक्सीनेशन'

  •  
  • Publish Date - February 26, 2021 / 10:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

नईदिल्ली। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) के चीफ टेड्रोस अदनोम गेब्रेयसस ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। अपने देश के नागरिकों के साथ ही विश्व के कई अन्य देशों तक Covid वैक्सीन की खेप पहुंचाने के लिए पीएम मोदी की प्रशंसा की है।

ये भी पढ़ें: अब 1 दिन के बच्चे का भी बन जाएगा आधार कार्ड, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत.. …

डबल्यूएचओ प्रमुख ने एक ट्वीट में पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा, ‘वैक्सीन इक्विटी को सपॉर्ट करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद। COVAX के लिए आपकी प्रतिबद्धता और COVID19 वैक्सीन की खुराक को 60 से अधिक देशों के साथ शेयर करने से उन जगहों पर कोरोना से लड़ाई में मदद मिल रही है। उन देशों ने हेल्थकेयर वर्कर्स और अन्य समूहों को वैक्सीन लगा शुरू कर दिया है। मुझे उम्मीद है कि बाकी देश भी आपके इस उदाहरण को फॉलो करेंगे।’

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>Thanks