Bihar Latest Political News : क्या फिर से RJD के साथ जाएंगे सीएम नीतीश कुमार? एक हफ्ते में दूसरी बार की लालू और तेजस्वी यादव से मुलाकात
Bihar Latest Political News : ऐसा माना जा रहा है कि नीतीश 3-4 दिन में दूसरी बार तेजस्वी व लालू से मिलने पहुंचे। इसका एक वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ।
Will CM Nitish Kumar go with RJD?
पटना। Bihar Latest Political News : बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचन शुरू हो गई है। लोगों के मन में कई सवाल उठने लगे हैं कि क्या बिहार के सीएम नीतीश कुमार फिर से पलटी मारेंगे? दरअसल, सीएम नीतीश कुमार आरजेडी प्रमुख लालू यादव से मिलने उनके घर गए जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में कयासों का दौर शुरू हो गया। ऐसा माना जा रहा है कि नीतीश 3-4 दिन में दूसरी बार तेजस्वी व लालू से मिलने पहुंचे। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद इन खबरों ने तेजी से अपनी राह पकड़ ली। हालांकि खुद सीएम नीतीश कुमार ने सफाई दी है।
सीएम नीतीश कुमार ने दिया बड़ा बयान
Bihar Latest Political News : सीएम नीतीश कुमार ने IGIMS अस्पताल के कार्यक्रम में खुद इस पर एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने साफ कर दिया कि वह कहीं नहीं जा रहे। उन्होंने मामले को लेकर कहा कि हमने 2 बार गलती की उनके साथ गए। बीजेपी के साथ हम लोग शुरू से हैं। अब इधर-उधर नहीं जाएंगे। बीजेपी के साथ ही रहेंगे। बिहार में हम लोगों ने मिल कर सारा काम किया। दरअसल पिछले दिनों सूचना आयुक्त की नियुक्ति को लेकर सीएम नीतीश कुमार और नेता विपक्ष तेजस्वी यादव की मुलाकात हुई थी। उसको लेकर ही कई तरह के कयास लग रहे थे। हालांकि ये बैठक सूचना आयुक्त के नाम पर मुहर के लिए हुई थी।
IGIMS अस्पताल पर नीतीश कुमार का बयान
सीएम नीतीश ने कार्यक्रम में आगे आईजीआईएमएस को लेकर कहा कि शुरू में यहां काम हुआ लेकिन बाद में व्यवस्था बहुत खराब हो गई। जब हमारी सरकार बनी तो आकर देखा और इस पर ध्यान दिया। लोगों के इलाज की आधुनिक व्यवस्था की गई और डॉक्टर को पदस्थापित किया गया, पहले वाले लोग कुछ नहीं करते थे। बता दें कि आईजीआईएमएस की स्थापना 1984 में हुई थी।

Facebook



