भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहूंगा: पायलट |

भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहूंगा: पायलट

भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहूंगा: पायलट

:   Modified Date:  May 6, 2023 / 06:38 PM IST, Published Date : May 6, 2023/6:38 pm IST

जयपुर, छह मई (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने देश और राज्य में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान करते हुए शनिवार को एक बार फिर कहा क‍ि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहेंगे।

पायलट ने कहा कि हो सकता है कि उनका भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करना कुछ लोगों को पसंद न आया हो, लेकिन उन्‍हें इसकी परवाह नहीं।

उल्‍लेखनीय है कि वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती (वसुंधरा राजे) सरकार के कार्यकाल के दौरान कथित भ्रष्टाचार के मामलों में मौजूदा गहलोत नीत सरकार द्वारा कार्रवाई नहीं क‍िए जाने को लेकर पायलट ने 11 अप्रैल को जयपुर में एक दिन के अनशन पर बैठकर एक तरह से अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ फिर से मोर्चा खोल दिया, हालांकि कांग्रेस पार्टी ने पायलट के इस कदम को ‘पार्टी विरोधी’ करार दिया था।

पायलट शनिवार को बाड़मेर में थे, जहां उन्होंने वन मंत्री हेमाराम चौधरी के दिवंगत पुत्र डॉ. वीरेंद्र चौधरी की स्मृति में निर्मित पावन शिक्षा मंदिर ‘वीरेंद्र धाम’ के लोकार्पण समारोह एवं प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में भाग लिया।

इस अवसर पर पायलट ने अपने एक दिवसीय अनशन की ओर इशारा किया। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद युवाओं से कहा, ‘‘जो कुरीतियां हमारे अंदर हैं… आज देश और प्रदेश में कहीं भी अगर लूटपाट होती है, भ्रष्‍टाचार होता है, तो उसके खिलाफ हमें आवाज बुलंद करनी पड़ेगी। मैंने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद की… हो सकता है कुछ लोगों को बात पसंद नहीं आई हो, लेकि‍न मुझे कोई परवाह नहीं। मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ता रहूंगा।’’

पायलट ने कहा, ‘‘…दीमक की तरह यह भ्रष्टाचार हम लोगों को खा रहा है।’’ कांग्रेस नेता ने राजनीति में अच्‍छे आचरण, अच्‍छी सोच वाले लोगों के आगे आने की वकालत करते हुए कहा कि ऐसे लोगों का चयन आपको करना है।

इसके साथ ही पायलट ने पेपर लीक प्रकरण को लेकर परोक्ष रूप से राज्‍य सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, ‘‘आज हमारे बच्चे जो वर्षों मेहनत करते हैं, जिनके मां-बाप अपना पेट काटकर उनकी ट्यूशन कराते हैं, पढ़ाते हैं, वो परीक्षा देते हैं, और फिर पेपर लीक हो जाता है, वह प्रश्नपत्र रद्द हो जाता है, इससे हमें दुख नहीं होता? उस पर कार्रवाई करने में इतना समय क्‍यों लगता है? न्याय दिलाने में इतना कष्ट क्यों होता है?’’

बाद में संवाददाताओं से बातचीत में पायलट ने कहा क‍ि कांग्रेस कर्नाटक के व‍िधानसभा चुनाव में भ्रष्‍टाचार का मुद्दा उठा रही है तो हमें राजस्‍थान में भी (पूर्ववर्ती) सरकार के कार्यकाल में हुए घपलों को उजागर करना चाहिए।

उन्‍होंने कहा, ‘मुझे लगता है क‍ि कोई कुछ भी कह ले कर्नाटक में बहुत अच्‍छे बहुमत के साथ हमारी पार्टी की सरकार बनेगी। और वहां भी मुद्दा क्‍या है वहां भी मुद्दा भ्रष्‍टाचार का है ना। कर्नाटक में जो भाजपा की सरकार है उस पर 40 प्रतिशत कमीशन लेने का आरोप हम लोग लगा रहे हैं और लोग उस पर यकीन कर रहे हैं। इसलिए ही मैं कहता हूं कि राजस्‍थान में भी भाजपा के शासन में जो भ्रष्टाचार हुआ था उसे उजागर करने का समय आ गया है। हम लोगों को जो प्रतिबद्धता जताई थी उस पर खरा उतरना पड़ेगा।’

पायलट ने कहा क‍ि वह गत डेढ़ साल से यह मुद्दा उठा रहे हैं। उन्होंने कहा,’मैंने डेढ साल से चिठ्ठीयां लिखी थीं और उस समय के कार्यकाल में घपले के जो आरोप हमने लगाए थे उसमें पुख्ता कार्रवाई का मैंने आग्रह किया था। उसके बाद मैंने जयपुर में एक दिन का अनशन भी किया। बार बार मैं आग्रह कर रहा हूं कि इसमें कठोर कार्रवाई करें ताकि लोगों के मन में विश्वास रहे कि जो हम कहते हैं करके दिखाते हैं।’

इसके साथ ही पायलट ने पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे पर भी इशारों ही इशारों में कटाक्ष किया।

उन्‍होंने कहा, ‘मैंने कभी नहीं कहा कि कोई मिलीभगत है। बेवजह लोग अपनी सफाई दे रहे हैं। पता नहीं क्‍यों दे रहे हैं। कभी दूध कभी नींबू कभी पानी। लेकिन मैंने ऐसा कुछ कहा नहीं।’

गौरतलब है कि राजे ने ब‍िना क‍िसी का नाम लिए कहा था, ‘कई लोग षड्यंत्र पूर्वक एक ही झूठ बोलते आ रहे हैं रहे हैं कि ‘वो तो मिले हुए हैं, उनमें तो मिलीभगत हैं।’

राजे ने कहा था, ‘‘जिनसे सिद्धांत नहीं मिलते, जिनसे विचारधारा नहीं मिलती, जिनसे हर दिन अमर्यादित भाषा सुनने को मिली हों, उनसे मिलीभगत कैसे सम्भव है। क्या कभी दूध और नींबू रस आपस में मिल सकते है?’

पायलट ने कहा,’ मैं तो चाह रहा हूं क‍ि सच्चाई सामने आए। जो हमने आरोप लगाए थे उसकी जांच उच्‍च न्‍यायालय के क‍िसी मौजूदा या सेवानिवृत्त जज से करवाकर तथ्‍यों का सामने लाया जाए।’

जंतर मंतर पर धरने पर बैठी महिला पहलवानों का जिक्र करते हुए पायलट ने कहा, ‘‘आज हमारे बच्चे जब पीड़ित होते हैं तो क्‍या हमें दुख नहीं होता? आज हमारी बच्चियां दिल्‍ली में जंतर मंतर पर बैठी हैं, उन्होंने शोषण का आरोप लगाया है। क्या यह सब देखकर आपका दिल नहीं दुखता?’’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘सबकुछ बदल सकता है, सपना देखने की जरूरत है। सबकुछ तब्दील हो सकता है, बस कदम उठाने की जरूरत है। सब सपने साकार हो सकते हैं, सबको साथ लेकर चलने की जरूरत है।’’

नौजवानों को मौका देने की वकालत करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘नौजवानों का यह देश है, नौजवानों की ऊर्जा, इनकी संकल्‍प शक्ति, इनकी ताकत, इनका ध्‍येय… क‍िसी का मोहताज नहीं है। इन्हें अवसर चाहिए, प्रतिस्पर्धा बराबर की हो।’’

उन्‍होंने कहा, ‘‘नौजवानों को मौका देने की जरूरत है। उन पर विश्‍वास करने की जरूरत है।’’

कार्यक्रम में राज्‍य सरकार के कई मंत्री एवं विधायक मौजूद थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे।

भाषा पृथ्‍वी

दिलीप रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)