हरियाणा में ‘वोट चोरी’ के खिलाफ ‘जनता की अदालत’ में लड़ाई लड़ेंगे: कांग्रेस सह-प्रभारी

हरियाणा में ‘वोट चोरी’ के खिलाफ ‘जनता की अदालत’ में लड़ाई लड़ेंगे: कांग्रेस सह-प्रभारी

हरियाणा में ‘वोट चोरी’ के खिलाफ ‘जनता की अदालत’ में लड़ाई लड़ेंगे: कांग्रेस सह-प्रभारी
Modified Date: November 11, 2025 / 02:18 pm IST
Published Date: November 11, 2025 2:18 pm IST

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) कांग्रेस के हरियाणा मामलों के सह-प्रभारी जितेंद्र बघेल ने मंगलवार को कहा कि ‘‘वोट चोरी’’ के खिलाफ जनता की अदालत में लड़ाई लड़ी जाएगी क्योंकि सरकार ने एक रणनीति के तहत 2023 में कानून में संशोधन करके निर्वाचन आयोग के संदर्भ में अदालतों के दखल करने की गुंजाइश को खत्म कर दिया।

पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि इस मामले पर पूरे हरियाणा में अभियान चलाया जाएगा।

बघेल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘राहुल गांधी जी के खुलासे के बाद स्पष्ट है कि निर्वाचन आयोग और भाजपा की मिलीभगत से वोट चोरी हो रही है। इसके खिलाफ हम जनता के बीच व्यापक अभियान शुरू करने जा रहे हैं।’’

 ⁠

यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस अदालत का रुख करेगी तो उन्होंने कहा कि सरकार ने 2023 में कानून में संशोधन करके अदालत के हाथ बांध दिए।

बघेल ने दावा किया, ‘‘यह भाजपा और निर्वाचन आयोग की सोची समझी रणनीति के तहत किया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम जनता की अदालत में लड़ाई लड़ेंगे।’’

बघेल का दावा है कि ‘वोट चोरी’ के कारण हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कम से कम 10-12 सीटों का सीधे तौर पर नुकसान हुआ।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘‘वोट चोरी’’ के खिलाफ अपनी मुहिम को जारी रखते हुए पिछले दिनों हरियाणा की मतदाता सूची से जुड़े आंकड़े सामने रखे थे और दावा किया था कि पिछले साल अक्टूबर में हुए राज्य विधानसभा चुनाव को 25 लाख फर्जी मतों के जरिये ‘चुराया’ गया था।

भाषा हक

हक वैभव

वैभव


लेखक के बारे में