संसद के शीतकालीन सत्र में असामान्य रूप से देरी और कटौती की गई है : कांग्रेस

संसद के शीतकालीन सत्र में असामान्य रूप से देरी और कटौती की गई है : कांग्रेस

संसद के शीतकालीन सत्र में असामान्य रूप से देरी और कटौती की गई है : कांग्रेस
Modified Date: November 8, 2025 / 04:30 pm IST
Published Date: November 8, 2025 4:30 pm IST

नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि एक दिसंबर से शुरू होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में ‘असामान्य रूप से देरी और कटौती’ की गई है, क्योंकि सरकार के पास कोई विधायी कामकाज नहीं है तथा चर्चा भी नहीं होने दी जाएगी।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि इस साल शीतकालीन सत्र में महज 15 कार्य दिवस होंगे।

उन्होंने कहा, ‘अभी घोषणा की गई है कि संसद का शीतकालीन सत्र एक दिसंबर से 19 दिसंबर तक होगा। इसमें असामान्य रूप से देरी और कटौती की गई है। यह केवल 15 कार्य दिवस होंगे।’

 ⁠

रमेश ने सवाल किया कि क्या संदेश दिया जा रहा है?

उन्होंने दावा किया, ‘ स्पष्ट रूप से सरकार के पास कोई विधायी कामकाज नहीं है, पारित करने के लिए कोई विधेयक नहीं है और चर्चा की अनुमति नहीं है।’

इससे पहले, दिन में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने घोषणा की कि संसद का शीतकालीन सत्र एक से 19 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।

पिछले साल शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक आयोजित किया गया था।

भाषा हक दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में