बलिया में पेड़ गिरने से महिला की मौत, देवरिया में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चे झुलसे

बलिया में पेड़ गिरने से महिला की मौत, देवरिया में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चे झुलसे

बलिया में पेड़ गिरने से महिला की मौत, देवरिया में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चे झुलसे
Modified Date: October 4, 2025 / 09:33 pm IST
Published Date: October 4, 2025 9:33 pm IST

बलिया/देवरिया (उप्र), चार अक्टूबर (भाषा) बलिया जिले में तेज बारिश के कारण पेड़ गिरने से शनिवार को एक महिला की मौत हो गई, वहीं पड़ोसी देवरिया जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन बच्चे झुलस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, बलिया जिले के बांसडीह थाना क्षेत्र के आकोली गांव में शनिवार को तेज बारिश के कारण पेड़ गिरने से दब कर फूल कुमारी (50) की मौत हो गई। पेड़ महिला के घर के समीप ही स्थित था।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 ⁠

पुलिस के अनुसार, देवरिया जिले के भाटपाररानी थाना क्षेत्र के खरहरी गांव में शनिवार को सुबह लगभग 10 बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन बच्चे घायल हो गए।

प्रशासन के अनुसार, शनिवार की सुबह गरज के साथ हो रही बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिर गयी और बच्चे उसकी चपेट में आकर घायल हो गए।

घायल बच्चों की पहचान नेहा (13), स्नेहा (10) व शुभम (9) के रूप में हुई। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपाररानी ले जाया गया। इस दौरान स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया, जहां उनका उपचार जारी है।

भाषा सं आनन्द शफीक

शफीक


लेखक के बारे में