‘के-फोन’ परियोजना पर काम तेजी से आगे बढ़ रहा है: मुख्यमंत्री विजयन

‘के-फोन’ परियोजना पर काम तेजी से आगे बढ़ रहा है: मुख्यमंत्री विजयन

  •  
  • Publish Date - January 18, 2022 / 08:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 18 जनवरी (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को कहा कि गरीबों को नि:शुल्क और अन्य लोगों को किफायती दर पर अत्यधिक तेज गति वाली इंटरनेट सेवा मुहैया कराने की राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी जन केंद्रित परियोजना ‘के-फोन’ पर काम ‘‘तेजी से आगे बढ़ रहा है।’’

विजयन ने कहा कि इस साल मई तक हर विधानसभा क्षेत्र में गरीबी रेखा के नीचे (बीपीएल) के 100 परिवारों को नि:शुल्क इंटरनेट कनेक्शन मुहैया कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘जमीन पर 2,600 किलोमीटर ऑप्टिकल तार बिछाने के काम में से 2,024 किलोमीटर तार बिछाने का काम पूरा हो गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘34,961 किलोमीटर एडीएस ओएफसी केबल बिछाने के काम में से 11,906 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है। कुल 375 पीओपी (प्वाइंट ऑफ प्रेजेंस) में से 114 का काम पूरा हो गया है। इसके अलावा एनओसी (नेटवर्क ऑपरेटिंग सेंटर) का काम पूरा हो गया है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना का लक्ष्य 20 लाख बीपीएल परिवारों को नि:शुल्क और शेष को सब्सिडी दर पर इंटरनेट सेवा मुहैया कराना है।

उन्होंने कहा कि 30,000 सरकारी कार्यालयों में से 3,019 को कनेक्टिविटी दी गई है।

भाषा सिम्मी माधव

माधव