वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ प्रेस काउंसिल ने फर्जी खबरों के अनियंत्रित प्रसार पर चिंता जताई

वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ प्रेस काउंसिल ने फर्जी खबरों के अनियंत्रित प्रसार पर चिंता जताई

  •  
  • Publish Date - May 8, 2022 / 10:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ प्रेस काउंसिल (डब्ल्यूएपीसी) ने दुनियाभर में पत्रकारों की हत्या की घटनाओं की रविवार को निंदा की और सोशल मीडिया तथा अन्य डिजिटल मंचों पर फर्जी खबरें तथा गलत सूचनाएं ‘अनियंत्रित तरीके से’ फैलने पर चिंता व्यक्त की।

केन्या की राजधानी नैरोबी में संगठन की महासभा की चार दिवसीय वार्षिक बैठक के समापन के मौके पर उसने कहा कि ब्लॉगर और अन्य प्रभाव डालने वाले लोग गुप्त मकसद से डिजिटल मंचों पर गुमनामी का फायदा उठाते रहते हैं और बिना किसी जवाबदेही के झूठ फैलाते रहते हैं।

उसने कहा कि फर्जी खबरें नफरत भड़काकर लाखों लोगों की जान खतरे में डालती हैं।

संगठन के अध्यक्ष सुले आकिर और अंतरराष्ट्रीय समन्वयक सी के नायक ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘‘डब्ल्यूएपीसी सोशल मीडिया और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फर्जी खबरों और भ्रामक सूचनाओं के अनियंत्रित तरीके से प्रसार पर अत्यंत चिंता प्रकट करती है।’’

नायक प्रेस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष भी हैं।

डब्ल्यूएपीसी ने घोषणा की कि वह इस तरह के गुमनामी वाले डिजिटल मीडिया की ओर बढ़ने के नकारात्मक प्रभावों को कम करने के तरीके खोजेगी।

भाषा वैभव नरेश

नरेश