केरल में भारी बारिश, सात जिलों में ‘येलो अलर्ट’ जारी
केरल में भारी बारिश, सात जिलों में ‘येलो अलर्ट’ जारी
तिरुवनंतपुरम, 24 नवंबर (भाषा) केरल के विभिन्न हिस्सों में सोमवार को व्यापक बारिश हुई और राज्य भर में पूर्वोत्तर मानसून सक्रिय रहा।
बारिश तेज होने के साथ, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सात दक्षिणी जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।
‘येलो अलर्ट’ का मतलब छह सेंटीमीटर से 11 सेंटीमीटर के बीच भारी बारिश होने से है।
आईएमडी के नवीनतम अलर्ट के अनुसार सोमवार को तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम और इडुक्की जिलों में मध्यम से भारी वर्षा होने का अनुमान है।
राज्य में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश (24 घंटे में सात से 11 सेंटीमीटर तक) होने का अनुमान है। आईएमडी ने बताया कि बारिश के साथ बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है।
भाषा शोभना वैभव
वैभव

Facebook



