आपने कहा कि आप भारत को हिला देंगी, बंगाल आपको पहले हिला देगा: शुभेंदु का ममता पर पलटवार
आपने कहा कि आप भारत को हिला देंगी, बंगाल आपको पहले हिला देगा: शुभेंदु का ममता पर पलटवार
हल्दिया (पश्चिम बंगाल), 26 नवंबर (भाषा) मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बंगाल में उनपर हमला होने की सूरत में “भारत को हिला देने” संबंधी चेतावनी के एक दिन बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को कहा कि राज्य के लोग “अप्रैल में उन्हें इतना हिला देंगे” कि वह स्वयं “कालीघाट में भीख का कटोरा लेकर बैठी रहेंगी।”
हल्दिया में ‘परिवर्तन यात्रा’ रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष के नेता ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह “बंगाल को ऐसी भूमि में बदल रही हैं जहां मृतकों को भी नहीं बख्शा जाता।”
अधिकारी ने सोमवार को बनगांव में बनर्जी की टिप्पणी पर सीधे प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “आपने कहा था कि आप भारत को हिला देंगी। बंगाल के लोग अप्रैल में (विधानसभा चुनावों के बाद) आपको इतनी बुरी तरह हिला देंगे कि आप सत्ता से बाहर हो जाएंगीं। आप कालीघाट (मंदिर) के सामने कटोरा लेकर बैठी रह जाएंगी।”
दक्षिण कोलकाता में कालीघाट काली मंदिर के लिए प्रसिद्ध है और मुख्यमंत्री भी वहीं रहती हैं।
अधिकारी का यह जवाब ममता बनर्जी द्वारा मतदाता सूची के एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) को लेकर उठे राजनीतिक तूफान के बीच मतुआ बहुल बनगांव क्षेत्र में एक विशाल मार्च का नेतृत्व करने के एक दिन बाद आया है। ममता ने निर्वाचन आयोग और भाजपा को चेतावनी दी थी कि अगर बंगाल पर हमला हुआ तो इसके परिणाम भुगतने होंगे।
उन्होंने मंगलवार को कहा, “यदि आप बंगाल को नुकसान पहुंचाते हैं, यदि आप इसके लोगों को नुकसान पहुंचाते हैं, तो आप मुझे नुकसान पहुंचा रहे हैं। और यदि आप मुझे नुकसान पहुंचाते हैं, तो मैं पूरे भारत को हिला दूंगी। इसे ध्यान में रखें।” उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के बाद वह पूरे देश का दौरा करेंगी।
भाषा प्रशांत माधव
माधव

Facebook



