Siddhivinayak Mandir: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सिद्धिविनायक मंदिर का बड़ा फैसला, मंदिर में नहीं चढ़ा पाएंगे नारियल, माला और प्रसाद, जानें क्यों
Siddhivinayak Mandir: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सिद्धिविनायक मंदिर का बड़ा फैसला, मंदिर में नहीं चढ़ा पाएंगे नारियल, माला और प्रसाद, जानें क्यों
Siddhivinayak Mandir/ Image Credit: ANI
- सिद्धिविनायक मंदिर में नारियल, माला और प्रसाद चढ़ाने पर पूरी तरह लगा प्रतिबंध।
- फैसले का उद्देश्य मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना है।
मुंबई। Siddhivinayak Mandir: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू होने के बाद भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इस बीच देश के मशहूर सिद्धिविनायक मंदिर से एक खबर सामने आ रही है जहां अब मंदिर में नारियल, माला और प्रसाद चढ़ाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। इस फैसले का उद्देश्य मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना है।
बता दें कि, भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए मंदिर के मैनेजमेंट ने यह कदम उठाया है, ताकि किसी भी संभावित खतरे को रोका जा सके। मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष पवन कुमार त्रिपाठी ने कहा, “फूलों की माला और नारियल चढ़ाने की अनुमति नहीं है, लेकिन दूर्वा घास चढ़ाने की अनुमति है। मालूम हो की यह गणपति बप्पा का यह मंदिर देशभर में प्रसिध्द है। जहां हर रोज हजारों की संख्या में भक्त दर्शन करने पहुंचते हैं।
Siddhivinayak Mandir: वहीं भारत-पाकिस्तान के लगातार बढ़ते तनाव के बीच मंदिर प्रशासन ने फैसला लिया है कि श्रद्धालुओं को बिना किसी हार-माला, नारियल या प्रसाद के दर्शन करने होंगे। मंदिर में ये सभी चीजें पूरी तरह बैन कर दी गई हैं। बप्पा के दर्शन के लिए पहुंचे भक्तों ने इस फैसले का खुले दिल से स्वागत किया है। कई भक्तों का कहना है कि भगवान के दर्शन के लिए केवल साफ मन और सच्ची श्रद्धा की आवश्यकता होती है।

Facebook



