Sharmila Join Congress: पूर्व सीएम की बेटी ने ज्वाइन की कांग्रेस पार्टी, खरगे और राहुल गांधी ने दिलाई सदस्यता

Sharmila Join Congress कांग्रेस में शामिल हुईं वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की नेता शर्मिला, मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने दिलाई सदस्यता

Sharmila Join Congress: पूर्व सीएम की बेटी ने ज्वाइन की कांग्रेस पार्टी, खरगे और राहुल गांधी ने दिलाई सदस्यता

Sharmila Join Congress

Modified Date: January 4, 2024 / 04:27 pm IST
Published Date: January 4, 2024 12:00 pm IST

Sharmila Join Congress: नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई.एस. राजशेखर रेड्डी की बेटी और युवजन श्रमिक रायथू तेलंगाना पार्टी (वाईएसआरटीपी) की संस्थापक वाई. एस. शर्मिला कांग्रेस में शामिल हो गईं। शर्मिला ने अपनी वाईएसआर तेलंगाना कांग्रेस पार्टी के कांग्रेस में विलय की भी घोषणा की और कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी वह उसे निभाएंगी।

Sharmila Join Congress: शर्मिला, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुईं। कांग्रेस की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह देश की सबसे बड़ी धर्मनिरपेक्ष पार्टी है क्योंकि यह अडिग तरीके से सभी समुदायों की सेवा करती है और सभी वर्गों के लोगों को एकजुट करती है।

Sharmila Join Congress: शर्मिला ने मंगलवार को हैदराबाद में अपनी पार्टी की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा था कि वह और पार्टी के अन्य नेता कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी सहित शीर्ष नेतृत्व से दिल्ली में मिलेंगे तथा एक ‘‘महत्वपूर्ण’’ घोषणा करेंगे। शर्मिला आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी की छोटी बहन हैं।

 ⁠

Sharmila Join Congress: उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना उनके पिता का सपना था और उन्हें इसमें योगदान देकर खुशी होगी। शर्मिला ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वह तेलंगाना में कांग्रेस की जीत का हिस्सा थीं। शर्मिला ने तेलंगाना में हालिया विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को अपना समर्थन देने की घोषणा की थी।

ये भी पढ़ें- Bharat Jodo Nyay Yatra: बदला गया राहुल गांधी की ‘भारत न्याय यात्रा’ का नाम, ये होगा नया नाम

ये भी पढ़ें- Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर उद्घाटन में शामिल होने जा रहें तो जान लें ये नियम, वरना नहीं मिलेगी एंट्री, जानें राम मंदिर में प्रवेश के नियम

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...