#DhanwantariAward2023 : IBC24 धनवंतरी सम्मान से नवाजे गए डॉ हेमंत कुमार, 35 साल से किफायती दरों पर कर रहे हैं पैथोलॉजी टेस्ट

#DhanwantariAward2023 : IBC24 हर साल की तरह इस बार भी उत्कृष्ट सेवा करने वाले अस्पतालों और चिकित्सकों को धनवंतरी सम्मान दे रहा है ।

  •  
  • Publish Date - June 30, 2023 / 07:20 PM IST,
    Updated On - June 30, 2023 / 07:20 PM IST

रायपुर : #DhanwantariAward2023 : मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता को निभाते हुए हर साल की तरह इस बार भी उत्कृष्ट सेवा करने वाले अस्पतालों और चिकित्सकों को धनवंतरी सम्मान दे रहा है । आज आयोजित धनवंतरी सम्मान समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव शामिल ने प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों और डॉक्टरों को अपने हाथों से अवॉर्ड प्रदान किया।

यह भी पढ़ें : भाजपा को लगेगा बड़ा झटका, इस्तीफा देंगे इस राज्य के सीएम!… कुछ ही देर में राज्यपाल से करेंगे मुलाकात 

#DhanwantariAward2023 :  इलाज के दौरान पैथोलॉजी टेस्ट के बिल अक्सर मरीजों का बजट बिगाड़ देते हैं, लेकिन बस्तर संभाग में डॉ हेमंत कुमार पैथोलॉजी लैब मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं। यहां पिछले 35 साल से किफायती दरों पर विश्वसनीय पैथोलॉजी टेस्ट किए जा रहे हैं। पूरी तरह स्वचालित उपकरणों से सुसज्जित हेमंत पैथोलॉजी लैब इसे दूसरे संस्थानों से अलग बनाती है। यहां हेमैटलॉजी, बायो-केमिस्ट्री, हार्मोन, कल्चर, हार्ट, लिवर और किडनी से जुड़े तमाम तरह की टेस्ट सुविधा उपलब्ध है। बेहतर गुणवत्ता की वजह से हेमंत पैथोलॉजी लैब की रिपोर्ट्स को दूसरे राज्य के डॉक्टर भी स्वीकार करते हैं। इन उपलब्धियों के लिए डॉ हेमंत कुमार को IBC24 धनवंतरी सम्मान 2023 से प्रदान किया जा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें