Apple Watch series 9

Apple Watch series 9: डबल टैप फीचर के साथ लांच हुआ Apple Watch का series 9.. कीमत के साथ जाने क्या है Device में ख़ास

Apple Watch series 9 डबल टैप फीचर के साथ लांच हुआ Apple Watch का series 9.. कीमत के साथ जाने क्या है Device में ख़ास

Edited By :   Modified Date:  September 12, 2023 / 11:53 PM IST, Published Date : September 12, 2023/11:53 pm IST

Apple Watch series 9 : मुंबई: एपल ने Watch series 9, iPhone 15 , iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max भी पेश किया है। iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max के साथ A17 PRO बायोनिक चिपसेट दिया गया है जो कि दुनिया का पहला 3 नैनोमीटर वाला प्रोसेसर है। बताया जा रहा है इसे तीन नैनोमीटर प्रोसेस पर रेडी किया गया है।

Features of Apple iPhone 15 : दमदार कैमरे के साथ लॉन्च हुआ iPhone 15..! फीचर्स देखते ही खरीदने को हो जाएंगे आतुर, आप भी देखें एक झलक..

इवेंट की शुरुआत कंपनी की सीईओ टिम कुक ने एपल वॉच सीरीज 9 की लॉन्चिंग के साथ थी। इवेंट में सबसे पहले एपल वॉच सीरीज 9 ही पेश की गई। इसमें एस 9 चिपसेट दिया गया है जिसे अब तक का सबसे पावरफुल चिपसेट दिया गया है। नई वॉच को री-डिजाइन किया गया है।

Apple Watch series 9 के साथ डिजिटल क्राउन दिया गया है। इसकी डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स है। Apple Watch series 9 के साथ एपल सिरी का पहले के मुकाबले बेहतर सपोर्ट मिलेगा।

iPhone 15 series launch: नया डिस्प्ले, 48 MP कैमरा और A16 Bionic चिपसेट, iPhone 15 और iPhone 15 Plus की कीमत 

Apple Watch series 9 के साथ डबल टैप फीचर दिया गया है। इसकी मदद से आप कॉल रिसीव कर सकते हैं। एपल वॉच सीरीज 9 को उंगली हिलाकर भी कंट्रोल किया जा सकता है। दूसरे शब्दों में कहें तो इसमें गेस्चर कंट्रोल दिया गया है। एपल ने इस बार भी एपल वॉच के लिए नाइकी के साथ साझेदारी की है। एपल वॉच सीरीज 9 में 100 रिसाइकल मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें