iPhone 16 Launch: आईफोन लवर्स के लिए खुशखबरी, गणेश चतुर्थी के मौके पर लॉन्च हुआ iPhone 16, जानें कीमत और फीचर्स |

iPhone 16 Launch: आईफोन लवर्स के लिए खुशखबरी, गणेश चतुर्थी के मौके पर लॉन्च हुआ iPhone 16, जानें कीमत और फीचर्स

iPhone 16 Launch: आईफोन लवर्स के लिए खुशखबरी, गणेश चतुर्थी के मौके पर लॉन्च हुआ iPhone 16, जानें कीमत और फीचर्स

Edited By :   Modified Date:  September 10, 2024 / 12:11 AM IST, Published Date : September 10, 2024/12:11 am IST

iPhone 16 Launch : Apple Event की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में एप्पल ने आज अपना नया एयरपॉड्स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि ये उनका अब तक का बेस्ट Airpods है। इसमें आपको दमदार बैटरी मिलेगी जो आपको लंबा बैटरी बैकअप प्रदान करेगी। इसके अलावा इसमें शानदार साउंड क्वालिटी भी मिल जाएगा। नए एयरपॉड्स में एप्पल ने शानदार डिजाइन भी दिया हुआ है। इस दमदार Airpods का इस्तेमाल करके आप Siri का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Read More: #SarkarOnIBC24 : रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर, डिब्बे में बारूद, क्या गोधरा पार्ट-2 की थी साजिश? 

 iPhone 16 में मिलेंगे ये कलर

नया iPhone 16 पांच रंगों में आता है जिसमें आपको मिलेंगे, अल्ट्रामरीन, टील, पिंक, ब्लैक और ब्लू. Apple ने कहा है कि ये डिस्प्ले पिछले iPhone से 50% ज्यादा मजबूत है iPhone 16 और 16 प्लस के साइज- एक छोटा 6.1 इंच का और एक बड़ा 6.7 इंच का है।  iPhone 16 गेमिंग को अगले स्तर पर ले जाता है। iPhone 16 में A18 में हार्डवेयर-त्वरित रे ट्रेसिंग है। नामों के लिए – iPhone 16 में Honor of Kings World आ रहा है। iPhone 16 रेजिडेंट ईविल बायोहाजर्ड और असैसिन्स क्रीड मिराज जैसे AAA गेम भी सपोर्ट कर सकता है।

Read More: iPhone 16 Launch Event: Apple Airpods 4 के साथ Apple Watch Ultra 2 हुआ लॉन्च, जानें खासियत और फीचर्स 

 A18 चिप का इस्तेमाल

Apple इंटेलिजेंस जैसे शक्तिशाली अनुभवों को डिवाइस पर चलाने के लिए एक चिप की आवश्यकता होती है जिसमें पर्याप्त उच्च प्रदर्शन कंप्यूटिंग हो। यह बड़े मॉडल स्टोर करने के लिए मेमोरी और उन्हें तेजी से एक्सेस करने के लिए बैंडविड्थ और निश्चित रूप से, असाधारण ऊर्जा दक्षता बनाता है। इसलिए श्रीबलन संथानम कहते हैं कि हम अपनी लेटेस्ट सफलताओं को ला रहे हैं और iPhone 15 में 16 बायोनिक से A18 में दो पीढ़ियों आगे बढ़ रहे हैं।

iPhone 16 में होगा ये हाइलाइट

iPhone 16 नए सिरेमिक शील्ड ग्लास के साथ आता है, जो Apple का कहना है कि पिछली पीढ़ी की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक मजबूत और अन्य फोन की तुलना में 2x अधिक मजबूत है। 2,000 निट्स ब्राइटनेस 6.1 इंच iPhone 16 के लिए, 6.7in iPhone 16 प्लस के लिए।

Read More: iPhone 16 Launch Event: Apple Watch की लॉन्चिग से हुई इवेंट की शुरुआत, Series 10 की कीमत और फीचर्स जानें यहां

iPhone 16 में जुड़ा Apple Intelligence

Apple ने अपने नए iPhone 16 में एक बहुत ही खास फीचर जोड़ा है, जिसे Apple इंटेलिजेंस कहा जाता है। यह फीचर आपके सवालों को समझने और उनका जवाब देने में बहुत अच्छा होगा। यह आपके काम करने के तरीके को भी ध्यान में रखेगा और आपके लिए सबसे सही जवाब देगा। यह सब कुछ बहुत सुरक्षित तरीके से किया जाएगा। Apple ने कहा है कि यह फीचर आपके डेटा को पूरी तरह सुरक्षित रखेगा।

मिलेंगे ये कैमरा फीचर

iPhone 16 Launch: Apple के क्रिग फेडरिगी ने iPhone 16 का एक नया फीचर दिखाया है। इस फीचर से आप कैमरा से किसी चीज़ को स्कैन करके उसके बारे में जानकारी पा सकते हैं। जैसे, अगर आप किसी नए रेस्टोरेंट के पास से जा रहे हैं तो आप iPhone 16 का कैमरा उस पर लगाकर उसके बारे में जानकारी पा सकते हैं। इसमें आपको पता चल जाएगा कि रेस्टोरेंट कब खुला रहता है और वहां क्या-क्या मिलता है। बता दें कि, iPhone 16 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 799 डॉलर है और 16 Plus 128 स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 899 डॉलर है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers