iPhone 16 Series: आईफोन 16 के फीचर्स हुए लीग, पिछले मॉडल को टक्कर देंगे ये दमदार फीचर्स, जानें पूरी खबर

iPhone 16 Series: iPhone 16 के बारे में ऑनलाइन लीक सामने आने लगे हैं और ऐसा लग रहा है कि 2024 मॉडल में भी बहुत कुछ नया देखने को मिल सकता है

iPhone 16 Series: आईफोन 16 के फीचर्स हुए लीग, पिछले मॉडल को टक्कर देंगे ये दमदार फीचर्स, जानें पूरी खबर
Modified Date: October 8, 2023 / 06:01 pm IST
Published Date: October 8, 2023 6:01 pm IST

iPhone 16 Series: हाल ही में लांच हुई iPhone 15 सीरीज यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय रही। जहां कई लोग iPhone 15 सीरीज का उपयोग कर रहे हैं वहीं कुछ उत्सुकता से नए iPhone सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। इसी कड़ी में आगामी iPhone 16 के बारे में ऑनलाइन लीक सामने आने लगे हैं। इस साल iPhone 15 सीरीज में काफी इम्प्रूवमेंट देखने को मिला हैं और ऐसा लग रहा है कि 2024 मॉडल में भी बहुत कुछ नया देखने को मिल सकता है ।

iPhone 16 Series: iPhone 15 का क्रेज लोगों के बीच छाया हुआ है लेकिन अभी से ही आईफ़ोन 16 के बारे में चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं। अफवाहों की माने तो आईफ़ोन 16 मॉडल में लेटेस्ट टेकनोलॉजी फिचर्स अपनाए जा सकते हैं। जानकारी के अनुसार, 120Hz रिफ़्रेश रेट डिस्प्ले की बड़ी बदलाव हो सकती है। चूंकि अधिकांश एंड्रॉइड डिवाइसों में अब हाई रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले दिए जाते हैं, इसलिए कुछ उपयोगकर्ता अब तक आईफ़ोन में मौजूद 60Hz स्क्रीन से खुश नहीं हैं। जानकारी यह भी है कि आईफ़ोन 16 Pro के लिए एक 6.3 इंच की बड़ी स्क्रीन दी जाएगी, जबकि आईफ़ोन 16 Pro Max और भी बड़ा हो सकता है, वो 6.9 इंच की डिस्प्ले पर आ सकता है।

iPhone 16 Series: एप्पल विश्लेषक मिंग-ची कू के अनुसार, आईफ़ोन 16 Pro मॉडल में आईफ़ोन 15 Pro के बारे में बटनों के स्थान पर solid-state बटन्स लगाए जा सकते है। आईफ़ोन 16 Pro और 16 Pro Max में “tetra-prism” टेलीफ़ोटो कैमरा शामिल हो सकता है, जिससे ऑप्टिकल जूम 3x से 5x तक बढ़ सकता है, और इससे फ़ोटोग्राफ़ी और भी स्पष्ट और अधिक विस्तृत होंगी। आईफ़ोन 16 Pro सीरीज में 48-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा भी शामिल हो सकता है, जिसमें लो-लाइट पर्फ़ॉर्मेंस में सुधार की उम्मीद है। 2024 iPhones में आपने वाले iPhone 16 Pro मॉडल में A18 Pro चिप का उपयोग किया जा सकता है और स्टैंडर्ड मॉडल में A17 चिपसेट हो सकता है।

 ⁠

iPhone 16 Series: आईफ़ोन 16 में होने वाले इन बदलाव का एप्पल लवर्स बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं और यह सभी बदलाव आईफ़ोन 16 के आने की खबर को और भी ज्यादा रोचक बना रहे हैं।

read more: Shilpa Sethi to enter in Bigg Boss 17: बिग बॉस का सीजन 17 बनेगा सभी के लिए खतरा, जब एडल्ट कंटेंट क्रिएटर शिल्पा सेठी लेंगी एंट्री

read more: Asian Games: रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक नीता अंबानी ने सभी भारतीय खिलाड़ियों को दी ढेर सारी बधाई, जानिए क्या कहा नीता ने… 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...