इस फोन के कैमरे के आगे DSLR की फोटो फेल, अपने धाकड़ फीचर के साथ जल्द लांच होने जा रहा ये स्मार्टफोन

OnePlus Nord CE 3 ONE PLUS ला रहा है अपना धाकड़ फीचर्स वाला ये smartphone, कैमरा क़्वालिटी के सामने DSLR भी हो जायेगा फेल

इस फोन के कैमरे के आगे DSLR की फोटो फेल, अपने धाकड़ फीचर के साथ जल्द लांच होने जा रहा ये स्मार्टफोन

OnePlus Nord CE 3

Modified Date: January 14, 2023 / 06:20 pm IST
Published Date: January 14, 2023 6:17 pm IST

OnePlus Nord CE 3: ONE PLUS एक बार फिर मार्केट में धमाल मचा रहा है। चीन में OnePlus 11 पेश हो चुका है और अब कंपनी एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। OnePlus Nord CE 3 को हैंड्स ऑन इमेज पर देखा गया है। इस तस्वीर को टिप्स्टर Gadgetsdata के हवाले से शेयर किया है। वन प्लस की नॉर्ड सीरीज को काफी पसंद किया जाता रहा है। आने वाला नया OnePlus Nord CE 3 फोन मार्केट में धमाल मचाने आ रहा है।

ऐसा होगा नया मॉडल

OnePlus Nord CE 3: सामने आई लीक इमेज से देखा जा सकता है कि फोन का बैक पैनल दिखाई दे रहा है। रियर पैनल थोड़ा कर्व्ड नजर आ रहा है। फोन ग्लॉसी फिनिश के साथ दिख रहा है। फोन ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा। कैमरा मॉड्यूल में दो रिंग हैं, जिसमें दो लेंस है। इसके अलावा एक LED फ्लैश लाइट भी होगी। तस्वीर के अलावा फोन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि भारत में फोन की टेस्टिंग चल रही है। सूत्रों के मुताबिक यह डिवाइस डिवाइस नॉर्ड सीई 3 का है न कि नॉर्ड 3 का। उम्मीद की जा रही है कि फोन को जुलाई में लॉन्च किया जाएगा।

जल्द आने की उम्मीद

OnePlus Nord CE 3: OnePlus Nord CE 3 में 120hz का रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच का LCD डिस्प्ले हो सकता है। इसके अलावा 108MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। फोन में 12GB तक की RAM और 256GB तक का स्टोरेज मिल सकता है। बैटरी की बात करें तो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की दमदरा बैटरी होगी। फोन स्नैपड्रैगन 695 SoC द्वारा संचालित हो सकता है। फिलहाल OnePlus Nord CE 3 की लॉन्च तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मगर ऐसी उम्मीद है कि यह फोन 2023 की शुरुआत में दस्तक दे सकता है।

 ⁠

इस मॉडल में कई बदलाव

OnePlus Nord CE 3: OnePlus Nord CE 3 के डिजाइन में काफी कुछ नया देखने को मिल रहा है। कर्व्ड ऐजस के बजाय फ्लेट साइड्स हैं। डिस्प्ले पर आते हैं तो इसमें सेल्फी कैमरा और स्लिम बैजेल्स के लिए साइड्स और टॉप पर सेंटर पंच होल कटआउट देखने को मिल रहा है। बाईं ओर वाल्युम बटन दिया गया है। वहीं पावर बटन और फिंगरप्रिंट सेंसर दाईं ओर दिया गया है। इस फोन के रियर में दो बड़े कैमरा मॉड्युल हैं, टॉप में बड़ा सिंगल कैमरा और नीचे दो लैंस हैं। कैमरा सेटअप के साइड में एक एलईडी फ्लैश है और बीच में वनप्लस का लोगो है। टॉप पर एक माइक्रोफोन है, वहीं नीचे स्पीकर ग्रिल, चार्जिंग के लिए एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक माइक्रोफोन है।

ये भी पढ़ें- अग्निवीर भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट, कल परीक्षा केंद्र जाने से पहले जान ले ये चीजें नहीं तो होगी परेशानी

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...