पहले दिन बॉक्स ऑफिस में तूफान लाएगी ‘लाल सिंह चड्ढा’, अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’ हो सकती है फ्लॉप !
Aamir's film 'Lal Singh Chaddha' will create history, Akshay's 'Rakshabandhan' will be a flop ;
मुंबई । रक्षाबंधन के मौके पर आमिर खान और अक्षय कुमार के बीच में भिड़ंत होने वाली हैं। खान की लाल सिंह चड्ढा और कुमार की रक्षाबंधन एक ही दिन सिनेमाघरों में दस्तक दे रही हैं। दोनों फिल्म को लेकर दर्शक का रिस्पांस मिक्स हैं। कोई लाल सिंह चड्ढा को बॉयकॉट करने की मांग कर रहा है तो कोई बॉयकॉट रक्षाबंधन सोशल मीडिया में ट्रेंड करवा रहा हैं।
Read more : राजधानी में मसाज पार्लर में काम करने वाली लड़की से गैंगरेप, मैनेजर और कस्टमर ने बारी-बारी से मिटाई हवस
इसी बीच कई फिल्म क्रिटिक के prediction निकल कर सामने आ रही हैं। जिसके मुताबिक शुरूआती तीन दिनों में आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा रक्षाबंधन पर हावी हो रहा हैं। आमिर की ये फिल्म अभी तक को जो एडवांस बुकिंग हुई है उसके मुताबिक 16 से 20 करोड़ की ओपनिंग ले रही है। वहीं अक्षय कुमार फिर से बॉक्स ऑफिस में कमजोर दिख रहे हैं। पहले दिन रक्षाबंधन 7 से 10 करोड़ की ओपनिंग ले सकती हैं। शुरुआती तीन दिनों में ये दोनो ही फिल्में अच्छा बिजनेस करेगी। अक्षय और आमिर की असली परीक्षा सोमवार से शुरु होगी।

Facebook



