अकबर-एंथनी 27 साल बाद एक साथ ‘102 Not Out’

अकबर-एंथनी 27 साल बाद एक साथ ‘102 Not Out’

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 06:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

बॉलीवुड फिल्मों के दो दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की 27 साल बाद  एक साथ वापसी हो रही है। इसबार अकबर-एंथनी भाई नहीं बल्कि पिता और बेटे की भूमिका निभाते दिखेंगे, अमिताभ पिता और ऋषि बेटे के किरदार में होंगे। दोनों ने आखिरी बार साल 1991 में आई फिल्म ‘अजूबा’ में लीड एक्टिंग करते हुए स्क्रीन शेयर की थी.

देखें पहला टीज़र –

ऋषि कपूर ने ट्विटर पर फ़िल्म का पहला टीज़र शेयर करते हए आशाएं जगा दी हैं. फ़िल्म में भले ही अमिताभ ऋषि के पिता बने हैं, लेकिन दिल से वो ऋषि से ज़्यादा जवान दिख रहे हैं। कहानी है पिता-बेटे की जोड़ी की. जिसमें महानायक अमिताभ दुनिया के सबसे वृद्ध व्यक्ति बनना चाहते हैं। ये वृद्ध पिता अपने बेटे को ‘वृद्धाश्रम’ भेजना चाहता है. 102 Not Out इसी नाम के चर्चित गुजराती प्ले का हिंदी संस्करण है।

 हॉलीवुड में दीपिका टॉप एक्टर की सूची में तीसरे पायदान पर 

ओह माइ गॉड‘, ‘आल इज वेल‘ जैसी फ़िल्मों का निर्देशन करने वाले उमेश शुक्ल ने इस फिल्म को निर्देशित किया है। उमेश शुक्ल का कहना है कि पिता-पुत्र के प्रेम की कहानी किसी भाषा में लिखी जाए, उससे भावनाओं के तार जुड़ ही जाते हैं. हालांकि इस कहांनी के पिता-पुत्र ज़रा हट कर हैं।